
http://seemanchallive.com/wp-content/uploads/2020/01/cropped-seemanchallive-1.jpg
1
दूसरी चयन सूची के आधार पर 10 तक करे नामांकन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट का दूसरी चयन सूची के आधार पर ऑन लाइन नामांकन की तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र व छात्राऐ ओएफएसएस के माध्यम से राज्य के इंटरस्तीय शिक्षा प्रदान करने वाली स्कूल व कॉलेज में 10 सितंबर तक नामांकन करा सकते है। पहले सात सितंबर तक अंतिम तिथि निर्धारित था। केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा के प्राचार्य प्रो गोलोक नाथ झा ने बताया कि दूसरी चयन सूची के आधार पर नामांकन पूरा होने के बाद तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाऐगी।