Home किशनगंज Kishanganj:- प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव आयोजित

Kishanganj:- प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव आयोजित

0 second read
Comments Off on Kishanganj:- प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव आयोजित
0
162
12070508SEPT KNE 27065616 1662665482 1662665482

प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव आयोजित

गुरुवार को प्लस टू रसल हाई स्कूल के परिसर तरंग मेधा उत्सव का आयोजन किया गया। तरंग मेधा उत्सव में प्रखंड क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विद्यालयों के दर्जनों बच्चे शामिल हुये। जानकारी के अनुसार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा के निर्देश पर बहादुरगंज में आयोजित तरंग मेधा उत्सव में विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागी बच्चे शामिल होकर चित्रकला, सामान्य ज्ञान क्विज,निबंध लेखन एवम वाचन प्रतियोगिता में शामिल हुये। मेधा उत्सव से जुड़े कार्यक्रम का शुभारंभ बीईओ रेणु कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये बीईओ ने कहा कि समग्र शिक्षा के तहत तरंग मेधा उत्सव का आयोजन स्कूली बच्चों में शारीरिक,मानसिक एवम बौद्धिक विकास के लिये लाभकारी है। बीईओ ने प्रखंड स्तर पर तरंग मेधा उत्सव से जुड़े विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले बच्चों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने की जानकारी दिया। तरंग मेधा उत्सव से जुड़े विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले सफल प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर फिजिकल टीचर तृप्ति चटर्जी, रसल हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक मो. नोमान यजदानी,उत्कृष्ट मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक तेज नारायण सिंह, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक विभूति भूषण दास,वरीय शिक्षक मो. समर आलम, श्रावणी विश्वास सहित दर्जनों शिक्षक एवम सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…