
http://seemanchallive.com/wp-content/uploads/2020/01/cropped-seemanchallive-1.jpg
1
मारपीट में महिला सहित पांच घायल
प्रखंड के अलग-अलग गांव में गुरुवार की देर शाम हुई मारपीट की घटना में महिला सहित पांच व्यक्ति घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज पलासी पीएचसी में कराया गया। घायलों में सुहाहपुर गांव का अनिता देवी, कुजरी गांव का सुल्तान, दिघली गांव का सुबिना, कबैया गांव का अब्दुल हन्नान, व हाट गांव का मोहम्मद हसनैन शामिल हैं। इधर प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं।