
अररिया सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं होंगी बेहतर व प्रभावी
सदर अस्पताल में चिकित्सकीय सेवाओं के प्रभावी बनाने और गुणवत्ता में सुधार को लेकर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। अस्पताल की व्यवस्थागत कमियों को तलाशा जा रहा है। इन कमियों का त्वरित निष्पादन करते हुए 60 दिनों के अंदर अस्पताल की क्रियाशीलता व दृष्टिगत बदलाव सुनिश्चित कराया जाना है। इसको लेकर राज्य स्तरीय विशेष टीम सदर अस्पताल का मूल्यांकन कर रही है। बीते सोमवार से जारी मूल्यांकन कार्य के बाद दो सदस्यीय टीम के अधिकारियों ने बुधवार को गुणवत्ता सुधार टीम के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अस्पताल अधीक्षक जितेंद्र प्रसाद, डीसीक्यूए मधुबाला, अस्पताल प्रबंधक विकास आंनद, विशेषज्ञ चिकित्सक समेत सभी विभाग के प्रभारी मौजूद थे।
स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक बदलाव लाना मूल्यांकन का उद्देश्य:
राज्य स्तरीय टीम में शामिल यूनिसेफ के राकेश कुमार व राज्य स्वास्थ्य समिति के रंजन कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल का मूल्यांकन किया गया है। रिपोर्ट अधिकारियों के साथ साझा करते हुए व्याप्त कमी व गेप को दूर करने का प्रयास किया जाना है। बताया गया कि 24 गुणा सात मोड में गुणवत्ता पूर्ण तरीके से जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं को संचालित किया जाना है। इसमें आपातकालीन सेवा, मातृ व शिशु स्वास्थ्य, सर्जरी, ओपीडी, रेफरल सहित अन्य सेवाएं शामिल हैं। साथ ही अस्पताल में कर्मियों की मौजूदगी में जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को लेकर जरूरी प्रयास किया जाना है ताकि अगले 60 दिनों के अंदर अस्पताल से जुड़ी सेवाओं के संचालन में बदलाव दिखे।