
http://seemanchallive.com/wp-content/uploads/2020/01/cropped-seemanchallive-1.jpg
1
जोकीहाट: नगर पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज
जोकीहाट नगर पंचायत की चुनाव के मद्देनजर अपर एसडीओ कार्यालय अररिया में नामांकन जारी है। नामांकन की अंतिम तारीख 24 सितम्बर निर्धारित है। मगर चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी भी तेज होने लगी है। मुख्य पार्षद व उप मुख्य पाषद पद के साथ वार्ड पार्षद के संभावित उम्मीदवार काफी सक्रिय दिख रहे हैं। इसके साथ ही उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच चुनावी बहस छिड़ी हुई है। इस चुनाव में खासकर मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद पद पर चुनाव लड़ने के लिए दिग्गजों की भाग आजमाने की होड़ लगी है। सभी अपना अपना राजनीतिक दांव पेंच लगाना शुरू कर दिया है। कुल मिलकार पहली बार होने वाले नगर पंचायत की चुनाव में काफी घमासान होने की आसार दिख रही है।