
कई दिग्गज व उनकी पत्नी कर चुके हैं नामांकन
रानीगंज नगर पंचायत के मुख्य व उपमुख्य पार्षद के अलावे वार्ड पार्षद के प्रत्याशियों के नामांकन का समय आज समाप्त हो जायेगा। शुक्रवार को रानीगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद की रेस में एक पुलिस अधिकारी की बहन ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही मुख्य पार्षद के लिए त्रिकोणीय समीकरण बनने के आसार दिख रहे है। शुक्रवार को नामांकन के बाद से ही रानीगंज में मुख्य पार्षद पद के लिए लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गयी है। चूंकि एक प्रत्याशी को पूर्व के एक पंचायत जनप्रतिनिधि सीधे तौर पर न सिर्फ समर्थन दे रहे हैं बल्कि मतदाताओं के आगे अपना चेहरा भी सामने रख रहे है। नामांकन के बाद से ही शहर के काली मंदिर में मां काली के आशीर्वाद के साथ ही मतदाताओं के बीच अपना चेहरा रख रहे है। वहीं दूसरी और वार्ड पार्षद पद के लिए राजनीतिक दलों से ताल्लुक रखने वाली एक महिला कार्यकर्ता ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही पंचायती राज के लगभग सभी बड़े पदों पर कई पंचायतों से जीत हासिल कर चुके एक बड़े चेहरे की पत्नी व भाई ने भी रानीगंज नगर पंचायत के अलग अलग वार्डो से वार्ड पार्षद पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं वार्ड पार्षद पद के लिए कई समाजसेवी, व उनकी धर्मपत्नी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। इधर रानीगंज नगर पंचायत के विभिन्न पदों लिए नामांकन के बाद प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में भी लग चुके है। कई प्रत्याशी डोर टू डोर हरेक घर के महिला व पुरुष सदस्य का हाल-चाल पूछने लगे है। कल तो जो दूरी थी, प्रत्याशी अब दूरी को कम करने की कवायत जोर शोर से करने लगे हैं। हालांकि आज के नामांकन के बाद रानीगंज नगर पंचायत के सभी पदों के प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो जायेगी।