Home सहरसा सहरसा जिले में दर्जनों नशेड़ी और तस्कर हुए गिरफ्तार

सहरसा जिले में दर्जनों नशेड़ी और तस्कर हुए गिरफ्तार

0 second read
Comments Off on सहरसा जिले में दर्जनों नशेड़ी और तस्कर हुए गिरफ्तार
0
87
12241526SEPTSAH161075902 1664218895 1664218895

सहरसा जिले में दर्जनों नशेड़ी और तस्कर हुए गिरफ्तार

सहरसा, नगर संवाददाता। जिले में शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई जारी है। एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर शराब व नशे के कारोबार के खिलाफ कड़ी नजर रखी जा रही है।

कारोबारी के साथ ही पीने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है ।रविवार की अहले सुबह करीब चार बजे सदर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान एक शराब कारोबारी को कार सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कारोबारी पुलिस लाइन वार्ड एक निवासी राजकुमार सिंह कुछ दिनों पहले ही शराब कांड के तहत दर्ज मामले में जेल से बाहर निकला है और वह आदतन शराब कारोबारी है।

वहीं भागने के दौरान कारोबारी ने एक सिपाही को धक्का मारकर जख्मी कर दिया ।जिसका इलाज चल रहा है। सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती के दौरान एक चार चक्का वाहन को रोकने का प्रयास किया गया।

गाड़ी चालक तेज गति से पुलिस को धक्का मारकर भागने के दौरान सड़क किनारे खड़े बिजली पोल से टकरा गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा आईटेन गाड़ी की तलाशी ली गई। जिस दौरान गाड़ी के बीच वाले सीट पर बैग में 35 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया । धराये राजकुमार सिंह ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह बाहर से लाकर चोरी छिपे शराब का कारोबार करता है।

पुलिस ने मामले में गिरफ्तार कारोबारी के खिलाफ तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते धक्का मारकर जख्मी करना व अवैध शराब कारोबार के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है ।कार जब्त कर कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।इधर पुलिस ने अभियान चलाकर तीन नशेड़ी

को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

देसी शराब भट्टी के साथ महिला गिरफ्तार:सौरबाजार। सोमवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भादा गांव वार्ड नंबर 3 में छापेमारी कर सानू देवी को उनके घर से करीब 2 लीटर देसी शराब व शराब बनाने वाली भट्टी सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। वही वार्ड नंबर 4 भादा गांव निवासी राजकुमार चौधरी के पुत्र संजय चौधरी को नशे की हालत में रविवार को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शानू देवी को देसी शराब और लोहे की चूल्हा सहित अन्य समान के साथ तो संजय चौधरी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…