
जोकीहाट: मुख्य पार्षद पद के लिए आठ उम्मीदवार मैदान में
शुक्रवार को चुनाव चिह्न आवंटित होते ही नगर पंचायत चुनाव में भाग आजमा रहे उम्मीदवारों की चुनाव प्रचार तेज हो गई है। सभी उम्मीदवार जन संपर्क अभियान शुरू कर दिया है। मुख्य पार्षद पद पर कुल आठ व उप मुख्य पार्षद पद भी कुल आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मुख्य पार्षद के उम्मीदवारों में आबीदा, जाहिदा, तसनीम मुसर्रत, नर्गीस बानो, प्रवीण, फरहीन जहां, सफीदन खातुन व गीता देवी शामिल हैं। हालाँकि प्रत्याशी अभी चुनाव प्रचार के लिए कोई ध्वनि यंत्र इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। लेकिन चुनावी प्रचार के लिए फिलहाल ज्यादा तर उम्मीदवार सोशल मिडिया का सहारा ले रहे हैं।