
22 मोबाइल फोन संग अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्य धराए
सहरसा, नगर संवाददाता। सहरसा पुलिस ने पहली बार एक साथ दर्जनों मोबाइल फोन के साथ अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है।चोर गिरोह दूर्गा पूजा के मौके पर भीड़भाड़ के दौरान मोबाइल फोन चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए आए थे। बुधवार को पूजा के दौरान दो व्यक्तियों के साथ मोबाइल फोन चोरी की घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर तकनीकी टीम की मदद से चोरों को चोरी की कई मोबाइल फोन व एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी के निर्देश पर पहली बार 22 मोबाइल फोन बरामद करने में सफलता मिली है। गुरुवार को सदर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यालय डीएसपी एजाज हफीज मानी ने बताया कि बुधवार को शहर के बड़ी दूर्गा मंदिर परिसर से सिमराहा निवासी अजय कुमार और कहरा निवासी पिंटू कुमार भगत का पूजा के दौरान मोबाइल फोन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसके बाद पीड़ित अजय कुमार के आवेदन पर थाने में कांड संख्या 755/22 दर्ज किया गया। मामला दर्ज करने के बाद सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार के नेतृत्व में त्वरित अनुसंधान और तकनीकी टीम के सहयोग से मंदिर पास ही अंतर्राज्यीय चोर किशन नोनिया और विशाल कुमार को चोरी के एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। इन दोनों की निशानदेही पर रेलवे स्टेशन पूर्वी कालोनी स्थित दुर्गा मंदिर के पास सौपाल महतो और छोटू कुमार को एक बैग साथ गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान बैग में रखा हुआ विभिन्न कंपनियों का 22 मोबाइल फोन बरामद किया गया।विशाल कुमार, किशन नोनिया, सौपाल महतो तीनों झारखंड राज्य अंतर्गत साहेबगंज थाना क्षेत्र के महादेवरण निवासी है। जबकि छोटू कुमार भागलपुर जिले के बुद्धचक थाना क्षेत्र के एकडहरा का रहने वाला है।
साइबर फ्राड में होता इस्तेमाल :सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि झारखंड राज्य के साहेबगंज में महाराजपुर गांव है। जहां ज्यादातर चोरी मोबाइल फोन चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। इसके माध्यम से साइबर क्राइम की घटना को अंजाम दिया जाता है। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल फोन बरामद किया गया है। मौके पर पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार, विक्की रविदास, अरविंद कुमार सहित अन्य मौजूद थे।