
एबीवीपी की बैठक में कॉलेज इकाई की पुनर्गठन पर चर्चा
शहर के परिषद कार्यालय परिसर में एबीवीपी के नगर इकाई की बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रीति पायल ने की। बैठक में मुख्य रूप से 16 अक्टूबर को पटना में आयोजित प्रदेश छात्रा बैठक व परिषद के कॉलेज इकाई के पुनर्गठन पर चर्चा की गई। परिषद के पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रमुख सह सिंडिकेट सदस्य प्रो. एमपी सिंह ने कहा कि आगामी 16 अक्टूबर को पटना में प्रस्तावित प्रदेश छात्रा की बैठक में अररिया जिला से भी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रीति पायल के नेतृत्व में दर्जनों छात्राएं बैठक में शामिल होने के लिए 15 अक्टूबर को पटना के लिये रवाना होंगी। उन्होंने कहा कि एक वर्ष पर परिषद बे कॉलेज इकाई तथा नगर इकाई का पुनर्गठन किया जाता है। इस बार अररिया नगर के कॉलेज इकाई का पुनर्गठन आगामी 16 अक्टूबर को करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि कॉलेज इकाई का मुख्य रूप से यह दायित्व है कि छात्र-छात्राओं के अधिकार तथा सम्मान की रक्षा के लिए कैम्पस में अनुशासित ढंग से आवाज बुलंद करना तथा छात्र-छात्राओं की महाविद्यालय व विश्वविद्यालय से संबंधित जो भी समस्याएं हैं उनके समाधान के लिए प्रयास करना है। बैठक में नगर सह मंत्री अंकित कुमार झा, प्रदीप ठाकुर, अरुण कुमार, सुभाष हांसदा, मिथिलेश कुमार, अनिकेत कुमार, रोशन कुमार, सोमेश कुमार, राजकुमार, रूपेश कुमार आदि मौजूद थे।