
हनीट्रैप मामले में घिरी BJD सरकार, BJP-कांग्रेस तैयार, CBI और SIT जांच की मांग
ओडिशा में कथित हनीट्रैप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं, कांग्रेस की तरफ से भी SIT जांच की मांग उठाई जा रही है। भाजपा ने आरोप लगाए हैं कि सत्तारूढ़ बीजू जनता दल यानी BJD केस को दबाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि इसमें पार्टी के कई नेता और मंत्री शामिल हैं। हाल ही में पुलिस ने 28 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया था।
क्या था मामला
दरअसल, इस साजिश का खुलासा बीते महीने हुए था। उस दौरान एक महिला ने उड़िया फिल्म निर्माता अक्षय परीजा के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। महिला ने आरोप लगाए थे कि परिजा ने फिल्म में रोल दिलाने के नाम पर उनका यौन उत्पीड़न किया है। इसके बाद फिल्म निर्माता की तरफ से अर्चना नाग नाम की महिला और उसकी सहयोगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। उन्होंने आरोप लगाए कि अश्लील तस्वीरों के नाम पर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है और पैसों की मांग की जा रही है
अब इसके बाद एक महिला की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि अर्चना ने उसे ड्रिंक में नशीला मिलाकर दिया है, जिसके बाद अर्चना ने उसकी अश्लील तस्वीरें ली। महिला ने आरोप लगाए कि अर्चना उसे कारोबारियों और रजनेताओं समेत प्रभावशाली लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए कहती है।