शिकायत के बाद प्रसव कक्ष इंचार्ज भेजे गये मूल स्थान, योगदान के निर्देश
रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने सोमवार को कार्यालय आदेश जारी कर प्रसव कक्ष इंचार्ज एएनएम प्रियंका कुमारी को तत्काल प्रभाव से उनके मूल पदस्थापित स्थान स्वास्थ्य उपकेंद्र हिंगना में पदस्थापित किया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि 27 सितंबर को पंसस व प्रखंड प्रमुख की अगुवाई में समीक्षात्मक बैठक के दौरान अस्पताल के कार्यों की समीक्षा की गई जिसमे कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में मुखिया संघ अध्यक्ष प्रिंस विक्टर से प्राप्त शिकायत के मद्देनजर व पारित प्रस्ताव के आलोक में पूर्व से विवाद के घेरे में रही एएनएम प्रियंका कुमारी उनके मूल पदस्थापित स्थान भेजा गया है। आदेश दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर जीएनएम आवास को खाली कर दें। वहीं प्रमुख कलानंद सिंह ने कहा कि पंचायत समिति के बैठक में जितना भी सवाल उठाए गए थे उनमें सभी संबंधित विभाग को अनुपालन के लिए भेजा गया है। जल्द ही सभी सदस्यों को अनुपालन प्रतिवेदन की छाया प्रति उपलब्ध करा दी जायेगी।



