Home अररिया Araria:- पहले चाकू दिखा दुष्कर्म, फिर यौन शोषण और अब शादी से इंकार

Araria:- पहले चाकू दिखा दुष्कर्म, फिर यौन शोषण और अब शादी से इंकार

0 second read
Comments Off on Araria:- पहले चाकू दिखा दुष्कर्म, फिर यौन शोषण और अब शादी से इंकार
0
83
1

पहले चाकू दिखा दुष्कर्म, फिर यौन शोषण और अब शादी से इंकार

कुआड़ी ओपी के एक गांव की रहने वाली 21 वर्षीय युवती के साथ पहले चाकू दिखाकर दुष्कर्म किया गया, फिर शादी का प्रलोभन देकर यौन शौषण हुआ और आरोपी युवक शादी से इनकार कर रहा है। इसको लेकर पीड़िता ने सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि छह माह पूर्व 21 मार्च की शाम जब वे घर में अकेली खाना पका रही थी। इस बीच अचानक युवक मो मुस्साजीर पीछे से आकर चाकू का भय दिखाकर मेरे घर के पीछे ले जाकर दुष्कर्म किया। धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी को बताया तो अंजाम बुरा होगा। उन्होंने कहा कि अगर तुम किसी को नहीं बताओगी तो हम अपने परिवार को समझा बुझा कर तुमसे शादी कर लेंगे। इसके बाद से वह शादी का प्रलोभन देकर लगातार यौन शोषण करने लगा। जब भी शादी की बात करती तो युवक टालमटोल करता रहा। 18 अगस्त को मुझे पता चला कि मुस्ताजीर दूसरी लड़की से शादी कर रहा है। जब उससे मिलकर शिकायत की तो शादी से इंकार कर दिया। इसी दिन सामाजिक पंचायती में मुस्ताजीर, मौ सैयूब, मोबारक, तबारक, बीबी नरगीस, हुस्न आरा व बीबी अनसा आदि ने कहा कि दहेज के रुप में नगद पांच लाख रुपये व दो कट्ठा जमीन देने के बाद ही शादी होगी। इस दौरान धमकी भी दी। इघर थानेदार अवधेश कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…