Home पूर्णिया Purnia दिपावली, काली पूजा,छठ को लेकर शांति समिति की बैठक।

Purnia दिपावली, काली पूजा,छठ को लेकर शांति समिति की बैठक।

3 second read
Comments Off on Purnia दिपावली, काली पूजा,छठ को लेकर शांति समिति की बैठक।
0
85
WhatsApp Image 2022 10 21 at 23.26.35

दिपावली, काली पूजा,छठ को लेकर शांति समिति की बैठक।

दिपावली, काली पूजा, छठ के मद्देनजर शुक्रवार की शाम 4:00 बजे मुफस्सिल थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक कि अध्यक्षता थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने किया। उन्होंने आए हुए सभी बुद्धिजीवी ग्रामीण जनप्रतिनिधियो से आग्रह किया कि दीपावली में सतर्कता बहुत जरूरी है आसपास खेत खलियान वह फूस के घर हो तो वहां पर आतिशबाजी ना हो इस पर ध्यान देने की जरुरत है। काली पूजा में मेले का आयोजन करने वाले को मेले में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रखना अनिवार्य होगा तथा प्रतीमा के आस-पास भी सीसीटीवी होना अनिवार्य है।

 

किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना घटने पर तुरंत मुफस्सिल थाना को सूचना देने की सलाह दी ।बैठक में जिला परिषद सदस्य विवेका यादव, राजीव सिंह, प्रखंड प्रमुख जियाउल हक, समिति सदस्य अर्जुन मंडल,मुखिया डोमन प्रसाद राम, प्रतिनिधि दिलीप चौहान, सरपंच सोभे लाल यादव, जोगेंद्र रजवार, सोमनाथ पोद्दार, प्रतिनिधि बलवीर साह, प्रदीप साह, बिरेंद्र सिंह,मनोज कुमार मोनू,तारानंदन सिंह, मोहम्मद साजीद, सहित पूजा समिति के सदस्यों के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।थाना अध्यक्ष संतोष कुमार झा ने लोगों से दिपावली, काली पूजा, व लोक आस्था का महापर्व छठ, शांति वातावरण में मनाने की अपील की वही थानाध्यक्ष ने आए हुए सभी आगुन्त से छठ घाटों की जानकारी ली साथ ही किस घाट पर पानी की क्या स्थिति है और वहां कितने लोग छठ करते हैं इत्यादि बातों की जानकारी ली उन्होंने कहा की सभी घाटों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे संवेदनशील घाटों पर गोताखोरों की व्यवस्था भी रहेगी तथा पानी की स्थिति को देखते हुए बारर्केटिंग की भी व्यवस्था होगी बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा कि काली पूजा में मेला का आयोजन के लिए कमिटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा

 

वही मूर्ति विसर्जन निश्चित समय पर ही करना आवश्यक होगा। थानाअध्यक्ष ने कहा कि हुड़दंग मचाने वाले और अफवाह फैलाने वाले पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी ऐसे तत्वों से शक्ति से निपटा जाएगा सभी पूजा कमेटी को सख्त निर्देश दिया कि अपने-अपने पूजा पंडालों में शांति व्यवस्था बनाए रखें सभी पूजा कमेटी की जवाबदेही रहेगी की किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना के संकेत होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दे पूजा कमीटी के सभी सदस्यों का आधार, मोबाइल नंबर,व फोटो लाइसेंस लेने के लिए देना होगा। साथ ही पूजा पंडालों में डीजे पर अश्लील गाना बजाना सख्त मना है। विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पाबंदी रहेगी ।

 

पूर्णिया पूर्व से मुन्ना कुमार की खास रिपोट

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

Patna Airport: आज से चालू हुआ तीसरा एयरोब्रिज, यात्रियों को मिलेगा तेज और आरामदायक सफर

पटना:पटना एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आज का दिन खास बन गया है। पटना एयरपोर्…