
प्रखंड क्षेत्र के चांदी पंचायत अंतर्गत सर्वोदय आश्रम स्थित श्री कृष्ण सेवा सदन में पंचायत भवन में बुधवार को आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।वहीं आमसभा मुखिया प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता मे हुई।इस दौरान पंचायत के सभी पदाधिकारी व सरकारी कर्मी उपस्थित थे। वही पंचायत के 9 वार्ड सदस्य आम सभा में शामिल हुए। इस दौरान आम सभा मे सभी वार्डों से विकास योजना से संबंधित प्रस्ताव भी लिए गए। वहीं पंचायत के सभी विभाग के कर्मी एक-एक कर उपस्थित जनता को सरकार से मिलने वाले सभी लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उपस्थित जनता ने भी अपनी अपनी समस्याओं को सभी अधिकारियों व मुखिया के बीच रखा। जानकारी देते हुए पंचायत सचिव चार्ली कुमार ने बताया कि लोदिया पोखर व कनैला गांव के समीप कचरा डंपिंग यार्ड का निर्माण करवाया जा रहा है ।जहां पर पंचायत के सभी वार्डों से कचरा का उठाव कर इसी कचरा डंपिंग यार्ड में जमा किया जाएगा। उन्होंने बताया पंचायत में सब की योजना सबका विकास के तहद ग्राम पंचायत में विकास के कार्यों को धरातल पर लाने का कार्य किया जायेगा।अब आम सभा के बाद नए योजना को खोला जाएगा तथा विकास के कार्यों को तीव्र गति प्रदान की जाएगी। वहीं मौके पर पंचायत के मुखिया प्रियंका वर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत के सभी कार्यों को विकास का गति देने में उनका भरपूर योगदान रहेगा। जिसमे सभी वार्ड सदस्य व ग्रामीणों का सहयोग अनिवार्य है। जिससे पंचायत का चौमुखी विकास संभव है। मौके पर मौजूद लोगों ने भी सहमति जतायी। वहीं मुखिया ने उपस्थित लोगों से कहा कि पंचायत में विकास के लिए आप सभी का सहयोग बहुत जरूरी है बिना अफसरों के सहयोग से पंचायत में विकास संभव नहीं है। इसलिए पंचायत में जिस भी प्रकार की समस्याएं चाहे वह विकास की हो अथवा अन्य समस्या हो इसकी जानकारी आप टेलीफोन के माध्यम से मुझे तुरंत दें जिससे हमारा प्रयास रहेगा कि आम जनता की समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाया जाए।वहीं उन्होंने कहा कि पंचायत में विकास के सभी कार्य युद्ध स्तर पर होंगे इसका मैं भरोसा दिलाता हूं। वहीं उन्होंने कहा कि जिनके भी वार्ड में विकास से संबंधित कोई काम करवाना हो वह अपना वार्ड सदस्य से मिलकर उसकी लिखित जानकारी पंचायत में दें तथा उन्होंने कहा कि जिनका भी राशन कार्ड से संबंधित कोई समस्या है उसके लिए आपूर्ति पदाधिकारी पंचायत में पहुंचेंगे उनकी सभी समस्याओं को सुनकर उसे सही करने का प्रयास करवाएंगे।साथ हीं उन्होंने बताया कि वार्ड 7 में जल्द सामुदायिक शौचालय निर्माण किया जाएगा।ऐसे लाभुक जिसका भी नाम आवास की सूची में नही जोड़ा गया है उसका भी नाम जोड़ने का काम किया जायेगा।मौके पर सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। पूर्णिया पूर्व से मुन्ना कुमार की खास रिपोट