
पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के लालगंज व विक्रमपुर पंचायत में फुटानी चौक से नेवालाल चौक व महेन्द्रपुर चौक से लियकतपुर तक की सड़क जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास सदर विधायक विजय खेमका ने फीता काटकर किया शिलान्यास स्थल पर मुखिया, सरपंच सहित भाजपा नेता विजय दास, गणेशी साह, बिरेन्द्र सिंह, मनोज साह, मनोज गोस्वामी, मंगल महलदार, ज्योतिष ठाकुर ने श्रीफल तोड़ा | इस अवसर पर विधायक ने कहा इस फोरेन रोड का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग से होगा | 1.50 किमी लम्बी सड़क का निर्माण लगभग 57 लाख की राशि से होगा | विधायक ने कहा इस सड़क के निर्माण होने से ग्रामीण एवं शहर के लोगों का आवागमन सुगम एवं सुलभ होगा | विधायक ने कहा पूर्णिया के सभी क्षेत्रों में सड़क, बिजली, शुद्ध पानी की सुविधा घर घर तक पहुंची है | विधायक ने कहा लालगंज पंचायत में एक आधुनिक अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत हुआ है, जिसका निर्माण शीघ्र शुरू होगा | बिक्रमपट्टी घाट पर पूल निर्माण के लिए विभाग से संपर्क किया गया है | सड़क निर्माण के शुभारंभ होने से स्थानीय लोगों ने काफी ख़ुशी जाहिर की है | स्थानीय मुखिया ने विधायक को विकास पुरुष कहते हुए कहा कि जाती धर्म से ऊपर उठकर जनता का काम करने वाले सदर विधायक के लिए हर दिल में मुहबत है | शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने विधायक का पुष्प माला से स्वागत किया | शिलान्यास कार्यक्रम में अर्जुन दास विनय सिंह जिला परिषद् सदस्य विवेका यादव वार्ड सदस्य मुकेश उरांव उषा रंजन दास बानेश लाल उरांव मनीष भारती शिल्पी दास फौजी लाल मंडल डॉ मारुफ़ हुसैन सुभाष दास मनोज साह मंगल पोद्दार,रवि मालाकार, मीना देवी, मनोज गोस्वामी, राजेश साह,उपस्थित थे |