Home खास खबर बेलौरी बाजार से मंगलवार की शाम।मोटरसाइकिल की हुई चोरी।

बेलौरी बाजार से मंगलवार की शाम।मोटरसाइकिल की हुई चोरी।

4 second read
Comments Off on बेलौरी बाजार से मंगलवार की शाम।मोटरसाइकिल की हुई चोरी।
0
107

 

इन दिनों मोटरसाइकिल चोरी का मामला लगातार क्षेत्र में देखने को मिल रहा है ऐसा ही मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी बाजार से मंगलवार को शाम के समय एक मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है जिसको लेकर पीड़ित बबैया प्रयागगढ़ निवासी रंजीत कुमार दास ने मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है वही पीड़ित ने आवेदन में कहा है कि मेरा भाई नकुल कुमार 20 दिसंबर 2022 को बेलौरी स्थित बहन के घर गया हुआ था जहां से वापस घर आने के क्रम में बेलौरी बाजार में गाड़ी लगा कर कुछ सामान लेने के लिए दुकान गया इतने ही समय में अज्ञात चोरों के द्वारा गाड़ी को चोरी कर लिया गया जिसके बाद मेरा भाई फोन के माध्यम से मुझे गाड़ी चोरी होने की बात बताई जिसके बाद हम लोग गाड़ी का काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं भी गाड़ी का पता नहीं चला और आज मुफस्सिल थाना में आकर गाड़ी चोरी का मामला दर्ज करवा रहे हैं वहीं उन्होंने कहा कि मैं बीते 8 दिसंबर 2022 को गाड़ी खरीदा था जिसका अभी तक नंबर भी मुझे नहीं मिला और मेरा गाड़ी एचएफ डीलक्स ब्लू रंग का था जिसका इंजन नंबर HA11ESN9G0655 और चेचीस नंबर MBLHAW140N9G03394 है। वही इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि गाड़ी चोरी का आवेदन मिला है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…