
कुख्यात वांछित अपराधकर्मी अमरेंद्र यादव को किया गया गिरफ्तार।
हत्या एवं डकैती के कांडों में कई वर्षाे से चल रहे थे फरार ।
साथ ही डकैती की योजना बना रहे अन्य छह अपराधकर्मियों को किया गया गिरफ्तार।
बरामदगीः-
(1)देसी कट्टा-05
(2)कारतूस-03
(3)मोबाइल-04
(4) एक स्कॉर्पियो गाड़ी
कांड का संक्षिप्त विवरणीः-
कुख्यात अपराधकर्मी अमरेंद्र यादव कई कांडो में वांछित थे। उनकी गिरफ्तारी हेतु पूर्णिया पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में आज दिनांक- 08.01.2023 को गुप्त सूचना मिला की अमरेंद्र यादव अपने गैंग के अन्य साथियों के साथ हथियार से लैस होकर एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस दलबल के साथ रात्रि करीब 12:30 बजे विनोवा ग्राम चौक पर पहुंचे तो देखा कि एक उजले रंग का स्कॉर्पियो चौक पर लगा हुआ है। पुलिस गाड़ी को देख कर स्कॉर्पियो गाड़ी को भगाने का प्रयास करने लगा जिसे उपस्थित पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया। गाड़ी में बैठे अमरेंद्र यादव के अतिरिक्त उनके गैंग के छह अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के क्रम में उनके पास से पांच देसी कट्टा तीन कारतूस एवं चार मोबाइल फोन बरामद किया गया।
अमरेंद्र यादव का आपराधिक इतिहासः-
(1) जानकीनगर थाना कांड संख्या-23/18,दिनांक-22.02.18,धारा-341/323/324/307/386/379/504/506 भा द वि
(2)जानकीनगर कांड संख्या-25/18 दिनांक-23.02.18 धारा-302/120(बी)भा.द.वि.।
(3)जानकीनगर थाना कांड संख्या-105/13 दिनांक-26.08.13, धारा-25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट।
(4) रघुवंशनगर थाना कांड संख्या-79/20 धारा-395 भा.द.वि.।
(5) बनमनखी थाना कांड संख्या-28/18 दिनांक-15.02.18 धारा-392 भा द वि
(6)जानकीनगर थाना कांड संख्या-04/23,दिनांक-08.01.23,धारा-399/402भा द वि एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट।