Home पूर्णिया 501 महिला युक्तियां व बच्चियों ने कलश यात्रा में भाग लिया

501 महिला युक्तियां व बच्चियों ने कलश यात्रा में भाग लिया

1 second read
Comments Off on 501 महिला युक्तियां व बच्चियों ने कलश यात्रा में भाग लिया
0
115
1

 

पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा स्थित चांदी पंचायत के रेलवे गुमटी के समीप भागवत कथा यज्ञ स्थल से रविवार को सैकड़ों युवतियां व बच्चियों व महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर यज्ञ स्थल परिसर से राय टोला,चांदी कठवा गांव,यादव टोला,होते हुए ब्राह्मण टोला ठाकुर मंदिर के पास वाले कुआं से कलश में जल भरकर बंगाली टोला,सर्वोदय आश्रम,रानीपतरा बाजार,रेलवे गुमटी होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुंची।जिसके बाद यज्ञ स्थल परिसर में सभी ने अपने माथे से कलश को परिसर में रखा और पूजा अर्चना की।कलश यात्रा का नेतृत्व समस्त रानीपतरा ग्राम वासियों के द्वारा किया जा रहा था।जिसमें मुख्य रूप से सरोज कुमार,ध्रुव कुमार झा,कुंदन कुमार साह,मनीष राय,राजेश पोद्दार, सार्थक राज गुप्ता,मनोज कुमार भगत,विकेश कुमार विकी,जयंत कुमार दास,वीरेंद्र कुमार सिंह, विवेक दास,मिथिलेश वर्मा उर्फ सिंटू वर्मा,रंजन प्रसाद साह, विनोद गुप्ता,पिंटू वर्मा,राजीव कुमार सिंह,मुख्य रूप से थे
बैंड बाजा और डीजे के साथ कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में युवक,बच्चे व बुजुर्ग अपने अपने हाथों में भगवा झंडा लिए जय श्री राम व राधे राधे का नारा लगा रहे थे।जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति मय माहौल से गुंजायमान था। इस मौके पर मां महारानी वर्ल्ड कैंसर धाम के अनुज कुमार चौधरी उर्फ राधे,दीपा कुमारी सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।एक ओर जहां कलश यात्रा में युवकों की टोली ढोल नगाड़ा लिए भारतीय हिंदू संस्कृति का लोगों पर छाप छोड़ रहे थे।वहीं मौसम में नमी होने व खुशगवार होने के कारण युवतियां खाली पैर माथे पर कलश लिए अध्यात्म व भक्ति के माहौल में सराबोर हो करीब (अप डाउन) पांच किलोमीटर का सफर तय कर कलश में जल भर आगे बढ़ रही थी।वही लंबी दूरी होने के कारण ग्रामीणों के द्वारा जगह जगह पर शीतल जल,शर्बत की व्यवस्था भी की गई थी।बताते चलें कि रानीपतरा में सोमवार (16/01/2023) से श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान- यज्ञ का शुभारंभ हो रहा है।जिसके कथावाचक अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता गुरुदेव श्री प्रेम दूत राजीव ठाकुर जी महाराज पधारे हुए हैं। जो प्रत्येक दिन अपने मुखार वाणी से श्रीमद् भागवत कथा का पाठ करेंगे।यह कार्यक्रम सोमवार (23/01/2022) तक होगी।वही मंगलवार से हर रोज अखण्ड हवन का भी आयोजन किया जा रहा है।साथ ही महाप्रसाद का भी वितरण किया जाएगा।इस मौके पर कलश यात्रा में विधि व्यवस्था और यातायात को देखते हुए
मुफस्सिल थाना अध्यक्ष संतोष कुमार झा खुद मोर्चा संभाले हुए थे।इस दौरान मुफस्सिल थाना के सशस्त्र बल भी कलश यात्रा में शामिल थे।

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…