Home कटिहार बिटिया के जन्म पर झूमा परिवार : अस्पताल से घर तक बैंड-बाजे के साथ स्वागत, खूब बंटी मिठाइयां

बिटिया के जन्म पर झूमा परिवार : अस्पताल से घर तक बैंड-बाजे के साथ स्वागत, खूब बंटी मिठाइयां

2 second read
Comments Off on बिटिया के जन्म पर झूमा परिवार : अस्पताल से घर तक बैंड-बाजे के साथ स्वागत, खूब बंटी मिठाइयां
0
125
newbaby

कटिहार : इस तस्वीर को देखिये आपको लग रहा होगा की ये किसी शादी और बरात की तस्वीर है लेकिन अगर आप ये सोच रहे है तो आप बिलकुल गलत है।

 

दरअसल ये बधाई नृत्य और गान बेटी के जन्म को लेकर है। जी हाँ बेटी के जन्म पर घरवाले इतने आनंदित है की अस्पताल से घर तक ढोल बजे के साथ इसे लेकर आये है और जमकर खुशिया मना रहे है।

 

ढोल बाजे की धुन पर दादा-दादी सहित अन्य परिजन जमकर थिरकते नजर आए। दादा दादी ने नवजात बच्ची के साथ अपनी पुत्रवधू को हॉस्पिटल से ढोल ताशे के साथ स्वागत करते हुए घर लाए। कटिहार के सिमरा बागान के रहने वाले ध्रुव चंद्र झा ने अपने पुत्र शरद एवं पुत्रवधू सोमिल की नवजात बेटी की आगमन पर बाजे गाजे के साथ मिठाइयां बांटकर भी खुशियों का इज़हार किया। मौके पर पर उपस्थित शिक्षाविद विकास चंद्र ठाकुर ,नूर मोहम्मद आजाद ने दादा-दादी सहित उनकी पोती को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका यह कदम समाज के लिए अनुकरणीय बनेगा।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…