Home खास खबर अगर आप भी वीडियो देखकर करते है लाइक तो हो जाये सावधान, कहीं अकाउंट से उड़ ना जाए पैसे

अगर आप भी वीडियो देखकर करते है लाइक तो हो जाये सावधान, कहीं अकाउंट से उड़ ना जाए पैसे

1 second read
Comments Off on अगर आप भी वीडियो देखकर करते है लाइक तो हो जाये सावधान, कहीं अकाउंट से उड़ ना जाए पैसे
0
113
cyber 13

साइबर ठगों ने ठगी करने का एक नया तरीका खोज लिया है. अगर आप भी वीडियो देखकर उसे लाइक करते हैं तो सावधान हो जाए क्योंकि कहीं ये आपको भारी ना पड़ जाए. जी हां पटना से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है. केवल एक वीडियो लाइक करने पर युवक के खाते से 3 लाख रुपये उड़ा लिए गए. पहले तो युवक को झांसा दिया गया उसके अकाउंट में कुछ पैसे भेज गए और फिर उसके अकाउंट से सारे पैसे ले लिए गए.

वीडियो लाइक करना पड़ गया भारी  

युवक पीरबहोर इलाके का रहने वाला है जिसका नाम इरशाद अली है. मामले में उसने प्राथमिकी दर्ज कराइ है. युवक ने बताया कि 1 मार्च के शाम में उसके  व्हाट्सएप पर एक कंपनी का नाम लिखकर मैसेज आया जिसमें उसे जॉब का ऑफर दिया गया. उसके बाद उसे ये कहा गया कि यूट्यूब का एक लिंक भेजा जाएगा उसे लाइक करना होगा जिसके बाद घर बैठे आपकी कमाई होगी. जब उसके पास वीडियो का लिंक आया तो उसने लाइक भी कर दिया. जिसके बाद उसके टेलीग्राम अकाउंट से ठगों ने उसे 150 रुपये भेज दिए और फिर अलग-अलग अकाउंट में 1000, 1300, 4400 और 5000 रुपये भेजे गए. जिससे युवक को भरोसा हो गया कि ये सही है.

 

अकाउंट से 3 लाख रुपये उड़ा लिए 

जैसे ही इरशाद जालसाजों के झांसे में आ गया. साइबर अपराधियों ने उसके अकाउंट से 3 लाख 4 हजार 860 रुपये निकाल लिए. जब उसे इस बात का पता चला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद उसने थाने में मामला दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस जालसाजों को पकड़ने में जूट गई है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…