Home खास खबर पटना जंक्शन पर लगे TV पर चला अश्लील वीडियो, जानिए किसने की गड़बड़ी

पटना जंक्शन पर लगे TV पर चला अश्लील वीडियो, जानिए किसने की गड़बड़ी

7 second read
Comments Off on पटना जंक्शन पर लगे TV पर चला अश्लील वीडियो, जानिए किसने की गड़बड़ी
0
132
patna news 32

टना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर रविवार को हुई एक घटना ने सभी को शर्मसार कर दिया. इस घटना ने जंक्शन अधिकारियों के साथ-साथ पैसेंजर्स को भी हिला के रख दिया. दरअसल प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर लगे TV स्क्रीन पर अचानक से अश्लील वीडियो दिखाया जाने लगा, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. पैसेंजर्स ने मामले की जानकारी RPF को दी, जिसके बाद इस वीडियो के टेलीकास्ट को रुकवाया गया और एडवर्टाइजमेंट एजेंसी पर छापेमारी की गई.

3 मिनट चला वीडियो

गंदा वीडियो 3 मिनट तक चलता रहा, लेकिन स्टेशन मैनेजर और ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं थी. सुबह 9.56 बजे ये वीडियो चला था. पैसेंजर्स से मिली जानकारी के बाद RPF की टीम एक्शन में आई. RPF की टीम ने वीडियो टेलीकास्ट करने वाली एजेंसी के ऑफिस पर भी छापेमारी की और वीडियो चलाने वाले कर्मचारियों को हिरासत में लिया.

 

ड्यूटी के दौरान देख रहे थे वीडियो

आपको बता दें कि रेलवे स्टेशन पर लगी TV स्क्रीन पर बीच-बीच में एडवर्टाइजमेंट के वीडियो चलाये जाते हैं. उसी TV स्क्रीन पर एडवर्टाइजमेंट वीडियो की जगह अश्लील वीडियो चलने लगा. एजेंसी में काम कर रहे कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अश्लील वीडियो देख रहे थे, जिसके चलते ही ये गड़बड़ी हुई है. RPF पोस्ट में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है. कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.

एजेंसी पर कार्रवाई

वहीं, RPF ने मामले की जानकारी दानापुर रेल डिवीजन को भी दी है. मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने एजेंसी पर जुर्माना लगाने के साथ ही उसे ब्लैक लिस्ट करने का आदेश दिया है. एजेंसी के मालिक को भी बुलाया गया है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…