Home खास खबर जमुई में 6 साल की बच्ची की हत्या का खुलासा, बेरहम पिता ने ही उतारा मौत के घाट

जमुई में 6 साल की बच्ची की हत्या का खुलासा, बेरहम पिता ने ही उतारा मौत के घाट

0 second read
Comments Off on जमुई में 6 साल की बच्ची की हत्या का खुलासा, बेरहम पिता ने ही उतारा मौत के घाट
0
106

जमुई में हुई 6 महीने की बच्ची की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या करने और बच्ची के शव को दफनाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शख्स कोई और नहीं बल्कि बच्ची का पिता है. पिता ने ही बेरहमी से अपनी बेटी की हत्या की थी. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने पहली पत्नी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. पहले दोनों ने मिलकर बच्ची की हत्या कर दी. फिर मिलकर शव को डैम के पास दफना दिया. दूसरी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए की हत्या की गई है.

होली पर दिया वारदात को अंजाम

मिली जानकारी के अनुसार होली पर आरोपी ने अपनी दूसरी पत्नी को 6 महीने की बेटी के साथ बुलाया और कफ सीरप में जहर देकर बच्ची की हत्या कर दी. बाद में शव को दफना दिया. यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी ने दिल्ली में 2020 में दुसरी शादी की थी. आरोपी युवक का नाम शंभू यादव है. वहीं, शंभू की दूसरी पत्नी का नाम निशा देवी है. मामला बरहट थाना क्षेत्र के जमुआ गांव का है.

 

दिल्ली में शंभू ने निशा से की थी दुसरी शादी

मिली जानकारी के अनुसार शंभू नौकरी की तलाश में कुछ साल पहले दिल्ली गया था. वहीं, उसकी मुलाकात निशा देवी से हुई थी. दिल्ली में शंभू ऑटो चलाकार पैसे कमाता था. 2020 में शंभू ने निशा से दूसरी शादी की थी. जिसकी जानकारी कुछ ही समय में पहली पच्नी सिंधू को लग गई थी. सिंधू अपने पति की दूसरी शादी का लगातार विरोध कर रही थी, जिसके चलते दोनों ने दूसरी पत्नी निशा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और बेटी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को जमुआ गांव से गिरफ्तार कर लिया. वहीं, वारदात में दूसरी आरोपी सिंधू अभी भी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

NH-107 पूर्णिया हादसा: सड़क पर ऐसी गलतियाँ जानलेवा बनती हैं – सुरक्षित ड्राइविंग के 10 ज़रूरी नियम

एक संवेदनशील ब्लॉग — ताकि अगली जान न जाए पूर्णिया के NH-107 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में …