Home खास खबर युवक ने थानेदार को FB पर धमकाया, कहा-‘काट डालूंगा, औकात में रहो!’ और फिर…

युवक ने थानेदार को FB पर धमकाया, कहा-‘काट डालूंगा, औकात में रहो!’ और फिर…

2 second read
Comments Off on युवक ने थानेदार को FB पर धमकाया, कहा-‘काट डालूंगा, औकात में रहो!’ और फिर…
0
118

जमुई जिले के एक युवक ने थानेदार को फेसबुक के जरिए लाइव होकर जान से मारने की धमकी दी इतना ही नहीं युवक ने थानेदार को औकात में रहने की बात कही और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जमकर भला बुरा कहा. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और जो युवक थोड़ी देर तक थानेदार को फेसबुक पर हड़का रहा था वह सलाखों के पीछे पहुंच गया. मामला मामला जमुई के खैरा थाना क्षेत्र का  है. खैरा थानाध्यक्ष को युवक ने फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

थानाध्यक्ष को काट दूंगा..

मिली जानकारी के मुताबिक, खैरा थाना क्षेत्र के खैरा रजक टोला में 10 मार्च 2023 को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. अब एक पक्ष के आरोपी ने युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर खैरा थानाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दे डाली. वीडियो में आरोपी  धमकी दे डाली। वीडियो में युवक कहते हुए देखा जा सकता है कि ‘मेरे घर पर इंटर पत्थरों से हमला किया गया और जब मेरी बहन द्वारा फोन करके खैरा थानेदार को बुलाया तो थानेदार द्वारा कहा गया था कि घर में ही रहो. वीडियो में आगे युवक गाली-गलौज करते हुए कहता दिख रहा है कि खैरा थानेदार को काट देंगे. इसके अलावा युवक द्वारा थानेदार के खिलाफ जातिसूचक शब्दों की धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई.

 

युवक के खिलाफ FIR दर्ज

मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान नंदन रजक के रूप में हुई है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

“Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर की एंट्री से बिगड़ा समीकरण, RJD और JDU की बढ़ी टेंशन”

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है। एनडीए और इंडिया गठबंधन जहां सीट बंटवारे और …