Home खास खबर Land for Job Scam: CBI पूछताछ के बाद बोले तेजस्वी-‘कोई घोटाला हुआ ही नहीं’

Land for Job Scam: CBI पूछताछ के बाद बोले तेजस्वी-‘कोई घोटाला हुआ ही नहीं’

2 second read
Comments Off on Land for Job Scam: CBI पूछताछ के बाद बोले तेजस्वी-‘कोई घोटाला हुआ ही नहीं’
0
104

आज बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सीबीआई के समक्ष लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में पेश हुए. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई द्वारा तेजस्वी यादव से 14 सवाल पूछे गए थे. वहीं, पूछताछ खत्म होने के बाद तेजस्वी यादव अपनी बहन व सांसद मीसा भारती के घर पहुंचे थे. जब तेजस्वी यादव से मीडियाकर्मियों द्वारा सीबीआई पूछताछ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का कोई घोटाला हुआ ही नहीं है. वह पहले भी पूछताछ में सहयोग कर रहे थे और आज भी कर रहे हैं.  बता दें कि आज एक तरफ जहां मीसा भारती से ईडी द्वारा पूछताछ की गई तो वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव  सीबीआई द्वारा पूछताछ की गई.

दिल्ली हाईकोर्ट से झटका मिलने के बाद CBI के समक्ष पेश हुए तेजस्वी

दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष दाखिल की गई याचिका में तेजस्वी यादव ने अपराध के समय खुद को नाबालिग बताते हुए दलील पेश की थी. तेजस्वी यादव ने हाईकोर्ट के समक्ष दाखिल याचिका में कहा कि सीबीआई के द्वारा जिस समय का मामला बताया जा रहा है, उस समय वो नाबालिग थे. लिहाजा क्या हुआ और क्या नहीं, उसके बारे में उनसे पूछताछ करने अथवा उन्हें आरोपी बनाने का कोई आधार नहीं बनता. इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि उन्हें राजनीतिक दुर्भावना के तहत सीबीआई का दुरुपयोग करते हुए इस मामले में आरोपी बनाने का प्रयास किया जा रहा है.   हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा कि हम तेजस्वी यादव को गिरफ्तार नहीं करेंगे, उन्हें सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया गया है और उनसे सहयोग की अपेक्षा करते हैं.  जिसके बाद आज यानि 25 मार्च 2023 के लिए हाईकोर्ट ने तेजस्वी यादव को सीबीआई के सामने पेश होने का आदेश दिया था.

 

लालू- राबड़ी मिल चुकी है जमानत

15 मार्च, 2023 को राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती को 50-50 हजार के निजी मुचलके में जमानत दी जा चुकी है, लेकिन तेजस्वी यादव कोर्ट में प्रस्तुत नहीं हुए थे और अब उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. बता दें कि तेजस्वी यादव को सीबीआई द्वारा 4 मार्च , 11 मार्च और 14 मार्च 2023 को समन जारी कर पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया था लेकिन वह पेश नहीं हुए थे.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार चुनाव 2025: प्रशांत किशोर बोले — “बिहार में सुधार तभी होगा जब लोग सोचकर वोट देंगे”

सोनपुर, सारण (बिहार):बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल चरम पर है, और इसी बीच जन सुराज…