Home खास खबर सासाराम में नहीं थम रही हिंसा, फिर हुआ बम ब्लास्ट

सासाराम में नहीं थम रही हिंसा, फिर हुआ बम ब्लास्ट

0 second read
Comments Off on सासाराम में नहीं थम रही हिंसा, फिर हुआ बम ब्लास्ट
0
119

बिहार हिंसा की आग में जल रहा है. रामनवमी के दिन हिंसा के बाद कई जिलों में झड़प देखने को मिली। जहां कल सासाराम नगर थाना के शेरगंज मोहल्ले में एक मस्जिद के पास बम बनाने का काम चल रहा था और इस दौरान अचानक विस्फोट हो गया था. वहीं, आज सुबह 4:00 बजे एक घर में अचानक फिर से  विस्फोट हो गया. जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. घटना के बाद डीएम और एसपी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं.

घर की बाहरी दीवार पर फेंका बम  

घटना सासाराम नगर थानाक्षेत्र के मोची टोला के एक घर में हुआ है. जहां अचानक घर में बम ब्लास्ट हो गया. जिससे पूरा इलाका दहल गया. मौके पर दल बल के साथ डीएम और एसपी पहुंचे. जिसके बाद दंगा निरोधक दस्ता एवं एसएसबी द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है. मामले को लेकर बताया जा रहा है कि घर में असमाजिक तत्वों ने बम फेंक दिया है. बताया जा रहा है कि घर की बाहरी दीवार पर बम को फेंका गया था. जिससे इलाके में दहसत का माहौल है. दहशत फैलाने के उद्देश्य से असमाजिक तत्वों ने बम फेंका है. हालांकि इस बमबारी में किसी भी हताहत होने की खबर नहीं है. सासाराम नगर थानाक्षेत्र में ये दूसरी बार बम ब्लास्ट हुआ है. इसके पहले शेरगंज मोहल्ले के एक घर में बम ब्लास्ट हुआ था. जिसमें 6 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

 

पुलिस बल की हुई है तैनाती 

आपको बता दें कि सासाराम शहर के चप्पे चप्पे पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है.सासाराम में दोनों समुदायों से अब तक 35 लोगों को  गिरफतार किया गया है.वहीं , नालंदा में 82 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही पुलिस ने सभी से अफवाहों पर ध्यान ना देते हुए शांति बनाए रखने की सासाराम शहरवासियों से अपील की गई है. इसके साथ ही रोहतास में इंटरनेट सेवा को अभी भी बन्द रखा गया है. सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है और अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने का रोहतास पुलिस ने ऐलान भी कर दिया है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

Tejashwi Yadav का आधी रात औचक निरीक्षण: Purnea Government Medical College and Hospital में गंदगी, संसाधनों की भारी कमी उजागर

Tejashwi Yadav का औचक निरीक्षण: Purnea Government Medical College and Hospital में बदहाल व…