Home खास खबर ड्राइवर ने ही बच्चों का किया अपहरण, ग्रामीणों ने ऐसे बचाई जान

ड्राइवर ने ही बच्चों का किया अपहरण, ग्रामीणों ने ऐसे बचाई जान

0 second read
Comments Off on ड्राइवर ने ही बच्चों का किया अपहरण, ग्रामीणों ने ऐसे बचाई जान
0
126

बिहार में अपराध अपनी चरम सीमा पर है. हर दिन कोई ना कोई ऐसी खबर निकल कर सामने आ ही जाती है जो प्रशासन पर ही सवाल खड़ा कर देती है. कुछ दिन पहले ही बिहटा में दो छात्रों का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. अभी वो मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि पालीगंज के विक्रम से एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां एक ड्राइवर ने ही दो स्कूली बच्चों का अपहरण कर लिया. पुलिस को अब इस मामले में सफलता हाथ लगी है पुलिस ने दोनों को सकुशल बरामद कर लिया है.

 भाई – बहन का कर लिया गया था अपहरण

दरअसल, बिक्रम थाना क्षेत्र के बलियारी गांव में एक निजी स्कूल से भाई – बहन का अपहरण कर लिया गया. जिन्हें ग्रामीणों की मदद से सकुशल बरामद कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों छात्र दानापुर के संत माइकल स्कूल में पढ़ते हैं. बताया जा रहा है कि स्कूल से निकलने के बाद टेंपो चालक ने दोनों को इधर उधर घूमना शुरू कर दिया. जब वो घर जाने की बात कहते तो उन्हें चुप करा दिया जा रहा था, लेकिन जब ऑटो चालक पानी लेने गया तो बच्चों ने इसका फायदा उठाते हुए ग्रामीणों को इसके बारे में बताया जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दे दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को बचा लिया.

टेंपो चालक को कर लिया गया गिरफ्तार 

घटना के बाद पुलिस ने बच्चों के परिजनों को इसकी सूचना दी जिसके बाद वो थाने में पहुंचे. पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बिक्रम थाना क्षेत्र के बलियारी गांव से पुलिस ने दो स्कूली बच्चे को बरामद किया है. जिनका दानापुर के संत माइकल स्कूल से अपहरण कर लिया गया था. फिलहाल इस मामले में टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

भारत-नेपाल सीमा: एसएसबी ने 26.1 लीटर नेपाली शराब के साथ तस्कर को दबोचा, मोटरसाइकिल भी जब्त

सुपौल | Seemanchal Live भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 45वीं वाहिनी एसएसबी की सीमा चौकी नेओर ने …