Home खास खबर तेजस्वी की बढ़ी मुश्किलें, पूछताछ के बाद ED ने एक और मामला किया दर्ज

तेजस्वी की बढ़ी मुश्किलें, पूछताछ के बाद ED ने एक और मामला किया दर्ज

3 second read
Comments Off on तेजस्वी की बढ़ी मुश्किलें, पूछताछ के बाद ED ने एक और मामला किया दर्ज
0
191
tejashwi yadav 1667958347

लालू यादव के परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ते ही जा रही है. कभी मीसा भारती तो कभी तेजस्वी यादव से पूछताछ चल रही है. जहां तेजस्वी यादव से ईडी ने कल घंटों पूछताछ की थी. वहीं, अब उनकी मुश्किलें और बढ़ने वाली है. ईडी ने उन पर अब एक दूसरा मामला दर्ज किया है. उनके उपर धन-शोधन निवारण अधिनियम पीएमएलए की आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. जिसको लेकर अब उनसे पूछताछ होगी. सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर इस मामले को दर्ज किया गया है.

घंटों ED ने की पूछताछ 

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में तेजस्वी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कल पूछताछ की थी. रात करीब 9 बजे तक उनसे ED ने पूछताछ की है और अब उनके खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया. जो की धन-शोधन निवारण अधिनियम के तहत दर्ज हुआ है. बताया जा रहा है कि कल रात करीब 9 बजे के बाद तेजस्वी ईडी दफ्तर के बाहर निकले और उसके बाद सीधे अपने पिता लालू यादव के पास चले गए.

25 मार्च को सीबीआई ने की थी पूछताछ

ईडी दफ्तर से बाहर निकलने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि केंद्र की हर एजेंसी से पूछताछ में वह सहयोग कर रहे. वहीं, इससे पहले 25 मार्च को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था. सीबीआई ने घंटों उनसे पूछताछ की थी. बता दें कि तेजस्वी यादव को सीबीआई काफी दिनों से पूछताछ के लिए बुला रही थी, लेकीन हर बार वो बहाना बना देते थे. कहा जाता है कि गिरफ्तारी के डर से वो सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हो रहे थे. जब सीबीआई ने उन्हें ये भरोसा दिया कि केवल पूछताछ होगी गिरफ्तारी नहीं होगी तब वो सीबीआई के सामने पेश हुए थे. जिसके बाद उनसे घंटों पूछताछ की गई थी.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…