Home खास खबर Saket Court में महिला को मारी गोली, अरविंद केजरीवाल ने दिया ये रिएक्शन

Saket Court में महिला को मारी गोली, अरविंद केजरीवाल ने दिया ये रिएक्शन

28 second read
Comments Off on Saket Court में महिला को मारी गोली, अरविंद केजरीवाल ने दिया ये रिएक्शन
0
210

Firing at Saket court, Delhi : दिल्ली के साकेत कोर्ट में फायरिंग हुई है, जिसमें एक महिला को निशाना बनाया गया. इस गोलीबारी में महिला घायल हो गई. इस दौरान कोर्ट में 4 राउंड फायरिंग हुई है, जिसके बाद पूरे परिसर में दहशत फैल गई. इस हमले में घायल महिला को पुलिसकर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया है. पुलिस ने पूरे कोर्ट परिसर की घेरेबंदी कर दी है और संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश कर रही है. इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान आया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि “दिल्ली में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है। दूसरों के कामों में अड़चन करने और हर बात पर गंदी राजनीति करने की बजाय सबको अपने अपने काम पर ध्यान देना चाहिये. और अगर नहीं सँभलता तो इस्तीफ़ा दे देना चाहिए ताकि कोई और कर ले. लोगों की सुरक्षा रामभरोसे नहीं छोड़ी जा सकती.”

वकीलों के हुलिए में आया था हमलाकर

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने बताया है कि महिला को एम्स में भर्ती कराया गया है. जहां गोलियां निकाली जा रही हैं. वहीं, हमलावर की पहचान कर ली गई है. महिला पर हमला करने वाला उसका पति ही है, जो कि एक हिस्ट्रीशीटर भी है. उसका महिला के साथ पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है. दिल्ली पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि हमलावर वकील के हुलिए में कोर्ट परिसर में पहुंचा था. हालांकि इस बात की जांच की जा रही है कि वो हथियार लेकर कैसे कोर्ट परिसर में दाखिल हो पाया. चूंकि दिल्ली की कोर्ट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं, ऐसे में हमलावर का कोर्ट परिसर में 4 गोलियां चलाना सभी को हैरान कर रहा है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

क्यों इच्छा मृत्यु मांग रहे हैं बाहुबली विधायक रीतलाल यादव? पटना कोर्ट में की यह मांग

बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- केस पर केस लादा जा रहा है…