Home खास खबर आरा: दीपक गुप्ता के परिजनों से विजय सिन्हा ने की मुलाकात, नीतीश सरकार पर साधा निशाना, बदमाशों ने की थी हत्या

आरा: दीपक गुप्ता के परिजनों से विजय सिन्हा ने की मुलाकात, नीतीश सरकार पर साधा निशाना, बदमाशों ने की थी हत्या

1 second read
Comments Off on आरा: दीपक गुप्ता के परिजनों से विजय सिन्हा ने की मुलाकात, नीतीश सरकार पर साधा निशाना, बदमाशों ने की थी हत्या
0
155

भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में शुक्रवार की देर शाम पंचायत समिति सदस्य दीपक गुप्ता की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जहां, इस हत्याकांड से जिले के प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं तो वहीं विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भी दीपक के परिजनों से मुलाकात कर सूबे की नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. विजय सिन्हा ने दीपक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बनाया.

सीएम नीतीश पर साधा निशाना

विजय सिन्हा ने दीपक के परिजनों के साथ की मुलाकात की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मा. मुख्यमंत्री जी बिहार में लगातार हो रही पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या कल आरा के बेलाउर में पंचायत समिति सदस्य दीपक गुप्ता जी को गोली मारकर हत्या कर दी गई. लेकिन अपराधियों पर नकेल लगाने की बजाय उन्हें खुली छूट देने का ही यह नतीजा है परिजनों से मिल कर हर संभव मदद का दिया भरोसा.’

 

श्राद्ध कर्म से लौट रहे थे दीपक

शुक्रवार शाम पंचायत समिति सदस्य दीपक गुप्ता किसी के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेलाउर गांव के नउवा टोला गए हुए थे. वह रास्ते में वापस आ रहे थे कि 5-6 युवकों द्वारा उन्हें बुलाया गया. युवकों द्वारा बुलाए जाने पर दीपक जैसे ही उनके पास पहुंचे तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. दीपक पहली बार पंचायत समिति चुनाव में जीत हासिल की थी. वह गांव के बाजार में मिठाई की दुकान चलाते थे. वहीं, दूसरी तरफ हत्या की इस वारदात के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

एसपी ने क्या कहा 

मामले में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में दीपक साव की हत्या हुई है. हत्या के कारण क्या है ये अबी नहीं पचा चल पाया है. पुलिस मामले की जांत कर रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

ड्रोन हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच से भाषण के दौरान मचा हड़कंप

पटना, बिहार:रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के द…