Home खास खबर नशेड़ी पिता ने अपने ही जुड़वा बच्चों के साथ क्रूरता की सारी हदें की पार, मां का रो – रोकर है बुरा हाल

नशेड़ी पिता ने अपने ही जुड़वा बच्चों के साथ क्रूरता की सारी हदें की पार, मां का रो – रोकर है बुरा हाल

1 second read
Comments Off on नशेड़ी पिता ने अपने ही जुड़वा बच्चों के साथ क्रूरता की सारी हदें की पार, मां का रो – रोकर है बुरा हाल
0
220
twins 91

बिहार कहने को तो शराबबंदी वाला राज्य है, लेकिन इसकी असल सच्चाई हर कोई जानता है. सरेआम शराब मिलती और बिकती है. जिसका सच आये सामने आते रहता है. कभी शराब के नशे में शराबी झूमते नजर आते हैं तो कभी पुलिसकर्मी ही इसके नशे में नजर आते हैं. ताजा मामला गया से है जहां शराब के नशे में एक पिता ने अपने ही 4 महीने के जुड़वा बच्चों को पीट पीटकर कर मार डाला है. जब बच्चों की मां बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई है. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई है.

अक्सर नशे में आता था घर 

पूरा मामला मगध कॉलोनी रोड नंबर 5 की है. जहां एक पिता ने बेरहमी से अपने ही बच्चों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है. बताया जा रहा है कि अक्सर पिता शराब के नशे में घर आता था और पत्नी के साथ मारपीट करता था. घटना वाले दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ जब वो नशे में घर आया और किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. जिसके बाद गुस्से में पिता ने अपने बच्चों को पीटना शुरू कर दिया जो महज 4 महीने के ही थे. उन्हें इतनी बुरी तरह पीटा की घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

आरोपी मौके से हुआ फरार 

दोनों ही बच्चे जुड़वा थे, जिसमें एक लड़का और एक लड़की थी. आरोपी पिता की पहचान देवेश शर्मा के रूप में की गई है. जो ऑटो चलाकर अपना गुजर बसर कर रहा था. पत्नी का कहना है कि वो हर दिन नशे में घर आता था और उसके साथ मारपीट करता था, लेकिन आज हद हो गई मासूम बच्चों को भी उसने नहीं छोड़ा. पटक-पटककर उसने मेरे आंखों के सामने ही दोनों बच्चों को मार डाला. आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गया है. जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है. इस घटना ने बता दिया है कि राज्य में किस तरह की शराबबंदी है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…