Home खास खबर Ashwini Choubey का CM Nitish पर विवादित बयान, कहा-पूरे नहीं होंगे मुंगेरीलाल के हसीन सपने

Ashwini Choubey का CM Nitish पर विवादित बयान, कहा-पूरे नहीं होंगे मुंगेरीलाल के हसीन सपने

0 second read
Comments Off on Ashwini Choubey का CM Nitish पर विवादित बयान, कहा-पूरे नहीं होंगे मुंगेरीलाल के हसीन सपने
0
136

कैमूर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने नीतीश सरकार के पीएम बनने वाले पोस्टर को लेकर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुंगेरी लाल के हसीन सपने बहुत दिनों से यह देखते आ रहे हैं सपने तो चकनाचूर होंगे ही, लेकिन इस बार उनके सारे दांत झड़ जाएंगे. बीजेपी थी तो तुम थे अब कोई अस्तित्व नहीं है. सबको पता है कि यह पलटूराम पलटेगा इसलिए इनके घूमने से कोई फायदा नहीं होगा. इनके साथ कोई नहीं है. कितना भी सोलह सिंगार कर ले इनमें कोई आकर्षण नहीं.

‘2024 चुनाव में नीतीश के सारे दांत झड़ जाएंगे’

मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे द्वारा मुख्यमंत्री के विपक्षी एकजुटता के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया नीतीश कुमार के सोलह सिंगार पर किसी का आकर्षण नहीं है. लोग जानते हैं यह पलटूराम है पलटेगा ही. पलटू राम के साथ इसलिए कोई नहीं है 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर दो तिहाई बहुमत से प्रधानमंत्री बनेंगे. यह अपना दिखाने के लिए लोगों के बीच जा रहे हैं कि हम ही हैं. यह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं जो चकनाचूर होंगे और इनके सारे दांत झड़ जाएंगे. इनके पीएम का सपना आज नहीं पहले भी देखा करते थे, लेकिन भाजपा थी तो तुम थे, लेकिन भाजपा को तुमने पलटू राम पलट दिया, अब अंतिम विदाई होने वाली है.

 

चार दिन पहले भी दिया था बड़ा बयान 

वहीं, बीते गुरुवार को भी उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ये विपक्षी जोड़ो नहीं बल्कि आंख फोड़ो अभियान है. सीएम नीतीश कुमार में अब गुण तो बचे ही नहीं केवलअवगुण ही है. विपक्षी ऐकता के नाम पर ये केवल जनता को ठगने के लिए जा रहे हैं. राजनीतिक जगत में उनकी अब वैल्यू खत्म हो गई है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार स्कूल छुट्टी कैलेंडर 2026 जारी: 75 दिन की छुट्टी, समर और विंटर वेकेशन की तारीख तय

बिहार के स्कूलों में 2026 में कुल 75 दिन का अवकाश पटना: बिहार शिक्षा विभाग ने वर्ष 2026 के…