Home खास खबर नीतीश कुमार को नहीं दिखाई देते केंद्र के बड़े-बड़े काम: सुशील मोदी

नीतीश कुमार को नहीं दिखाई देते केंद्र के बड़े-बड़े काम: सुशील मोदी

5 second read
Comments Off on नीतीश कुमार को नहीं दिखाई देते केंद्र के बड़े-बड़े काम: सुशील मोदी
0
188

नीतीश कुमार को नहीं दिखाई देते केंद्र के बड़े-बड़े काम: सुशील मोदी

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की आँखों  पर अहंकार का इतना मोटा परदा पड़ा है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के बड़े-बड़े काम भी नहीं दिखते.

 

एक बार फिर से बिहार को पूर्व डिप्टी सीएम सह बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. सुशील मोदी ने कहा कि आजादी के 75वें साल में देश को नया संसद मिलना को मामूली उपलब्धि नहीं है लेकिन नीतीश कुमार को केंद्र सरकार के बड़े-बड़े काम नहीं दिखाई पड़ते. सुशील मोदी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार धृतराष्ट्र बनकर ताबूत वालों की भाषा बोल रहे हैं. बिहार में सड़क, रेलवे और हवाई अड्डों के तेज विकास से हजारों लोगों को रोजगार मिला है लेकिन ये सब सीएम नीतीश कुमार को नजर नहीं आता.

आंखों पर अहंकार का मोटा पर्दा

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की आँखों  पर अहंकार का इतना मोटा परदा पड़ा है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के बड़े-बड़े काम भी नहीं दिखते. उन्होंने कहा कि कहा कि आजादी के 75 वें साल में देश को भव्य संसद भवन मिलना कोई काम नहीं है क्या? सुशील मोदी ने कहा कि मोदी ने कहा कि क्या नीतीश कुमार को बिहार में 54000 करोड़ की लागत से 6 लेन सड़कों का निर्माण कार्य भी कोई काम नहीं लगता है ?

…क्या ये काम नहीं है?

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 2000 करोड़ रुपये खर्च कर पटना के गाँधी सेतु को अपग्रेड कराया और नियमित महाजाम से मुक्ति दिलायी. क्या यह कोई काम नहीं है? सुशील मोदी ने कहा कि दरभंगा एयर पोर्ट चालू कराना कोई क्या कोई काम नहीं है?  आज उत्तर बिहार के लोग बंगलोर, मुम्बई, दिल्ली से सीधे दरभंगा पहुँच रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बताएँ कि 150 साल पुराने कोइलवर पुल के समानान्तर नया पुल बनवाना कोई काम है या नहीं?

उन्होंने आगे कहा कि 8,500 करोड़ रुपये की लागत से बरौनी खाद कारखाने का आधुनिकीकरण कर उसे चालू करवा देना भी अगर कोई काम नहीं है, तो दोष मुख्यमंत्री की आँखों में है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लुक-ईस्ट पालिसी के तहत बिहार में सड़क, रेलवे और हवाई अड्डों के तेज विकास के लिए जो बड़े-बड़े काम कर रही है, उनसे हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है, लेकिन नीतीश कुमार धृतराष्ट्र बन कर ताबूत वालों की भाषा बोल रहे हैं.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

NH-107 पूर्णिया हादसा: सड़क पर ऐसी गलतियाँ जानलेवा बनती हैं – सुरक्षित ड्राइविंग के 10 ज़रूरी नियम

एक संवेदनशील ब्लॉग — ताकि अगली जान न जाए पूर्णिया के NH-107 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में …