Home खास खबर Samastipur News: नकली पुलिसवाला चढ़ा असली पुलिस के हत्थे,  वाहन चालकों से लूटता था रुपए

Samastipur News: नकली पुलिसवाला चढ़ा असली पुलिस के हत्थे,  वाहन चालकों से लूटता था रुपए

8 second read
Comments Off on Samastipur News: नकली पुलिसवाला चढ़ा असली पुलिस के हत्थे,  वाहन चालकों से लूटता था रुपए
0
287

Samastipur News: नकली पुलिसवाला चढ़ा असली पुलिस के हत्थे,  वाहन चालकों से लूटता था रुपए

समस्तीपुर जिले की पुलिस द्वारा एक नकली पुलिसकर्मी को गिरप्तार किया गया है. गिरफ्त में आया आरोपी वाहन चालकों से लूटपाट किया करता था.

 

Samastipur: 

समस्तीपुर जिले की पुलिस द्वारा एक नकली पुलिसकर्मी को गिरप्तार किया गया है. गिरफ्त में आया आरोपी वाहन चालकों से लूटपाट किया करता था. मिली जानकारी के मुताबिक, दिनांक 29.05.23 को मथुरापुर थानान्तर्गत फर्जी पुलिस पदाधिकारी बन कर सिल्ट बेल्ट एवं कागजात की जॉच कर मैजिक ड्राईवर से 89000/- रूपये का लूट करने वाला पेशेवर अपराधकर्मी कन्हैया उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया तथा लूटे गये 85000/- रूपया एवं पिकअप का चाभी भी बरामद की गई है. आरोपी पहले भी इसी तरह के अपराध में पटना और वैशाली जिले की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

ये भी पढ़ें-Bomb Attack : बीजेपी नेता के घर पर बम से हमला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई (seemanchallive.com)

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दिनांक- 18.05.23 को वादी मो. हैदर जो एक मैजिक मालिक है जो अपना गाड़ी स्वयं चलाता है. मो० हैदर मैट्रेस (गद्दा) को लोड कर सितामढी से डिलवरी देकर 89000/- रूपया लेकर कल्याणपुर होते हुये बेगुसराय जा रहा था. इसी क्रम में मुक्तापुर गुमटी के पास एक अज्ञात व्यक्ति जो ब्लू कलर का सफारी सूट पहना हुआ अपने आप को नगर थाना का पुलिस पदाधिकारी बताते हुये मोटरसाईकिल से मैजिक को ओभरटेक करके मैजिक गाड़ी को रोका और सीट बेल्ट एवं मास्क नहीं लगाने के कारण गाड़ी को साईड करने को कहा परंतु मो. हैदर (ड्राईवर) एवं खलासी गुड्डू गाड़ी को नहीं रोके एवं आगे बढ़ने लगे. पुनः पीछे से पीछा कर उक्त व्यक्ति द्वारा मैजिक को ओभरटेक करके रोका एवं गाड़ी में बैठ गया. ब्लू सफारी पहना हुआ अपराधकर्मी गाड़ी में बैठ गया और मथुरापुर घाट स्थित ग्रामीण बैंक के पास गाड़ी के खलासी गुड्डू के पास रखे 89000 /- रूपया नगद एवं गाड़ी का चाभी, मोबाईल एवं गाड़ी को कागजात लेकर उतर गया और ड्राईवर से बोला कि तुम नगर थाने आओ वहाँ से चलान के बाद सारा समान वापस मिल जायेगा. ड्राईवर एवं खलासी उसके पिछे पिछे आने लगे इसी बीच जाम होने के कारण उक्त अज्ञात व्यक्ति गायब हो गया.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

ड्रोन हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच से भाषण के दौरान मचा हड़कंप

पटना, बिहार:रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के द…