Home खास खबर बेगूसराय पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, ट्रक पर लदे शराब को किया बरामद

बेगूसराय पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, ट्रक पर लदे शराब को किया बरामद

2 second read
Comments Off on बेगूसराय पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, ट्रक पर लदे शराब को किया बरामद
0
134
begusarai news 76

बेगूसराय पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, ट्रक पर लदे शराब को किया बरामद

बेगूसराय पुलिस ने भारी मात्रा में ट्रक पर लदे शराब को बरामद किया. पुलिस ट्रक चालक सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. नगर थाना पुलिस द्वारा खातोपुर चौक की, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की थी.

बेगूसराय पुलिस ने भारी मात्रा में ट्रक पर लदे शराब को बरामद किया. पुलिस ट्रक चालक सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. नगर थाना पुलिस द्वारा खातोपुर चौक की, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की थी. बिहार सरकार ने साल 2016 में राज्य में पूर्ण रूप से शराबबंदी लगाई. इसके बावजूद भी आए दिन शराब की बड़ी-बड़ी खेत पुलिस के द्वारा बरामद की जाती है. इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं सरकार की लापरवाही या प्रशासन की नाकामी है. तभी तो एक राज्य से दूसरे राज्य इतनी आसानी से शराब की तस्करी हो रही है. इसी कड़ी में बेगूसराय पुलिस ने भारी मात्रा में ट्रक पर लदे शराब को बरामद किया है. साथ ही साथ ट्रक चालक सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई बेगूसराय नगर थाने के पुलिस के द्वारा खातोपुर चौक पर की है.

ट्रक पर लदे शराब को बरामद किया

बताया जाता है कि नगर थाने के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने के दौरान खतोपुर एनएच 31 के पास बंगाल नंबर ट्रैक से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया है बरामद किया है. जिसके साथ ड्राइवर सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. आपको बता दें कि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है, लेकिन अगल-बगल के पड़ोसी राज्य से आए दिन भारी मात्रा में शराब का अवैध कारोबार चल रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि वेस्ट बंगाल से लाकर बिहार के किसी अन्य जिले में अवैध रूप से शराब की खरीद बिक्री करते, लेकिन बेगूसराय पुलिस ने मौके वारदात पर पहुंचकर शराब की बड़ी खेप को बरामद कर लिया.

शराब तस्करी को लेकर 3 गिरफ्तार

फिलहाल गिरफ्तार सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, तमाम कोशिशों के बाद भी राज्य में छपरा जहरीली शराबकांड और मोतिहारी जहरीली शराबकांड जैसी घटना सामने आ चुकी है. आए दिन कभी ट्रेन से, कभी कार से तो कभी अलग-अलग नायाब तरीके से शराब तस्करी करते पकड़े जा रहे हैं.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…