Home सहरसा सहरसा जिले की पुलिस को बड़ी सफलता, बाइक लिफ्टर गिरोह को पकड़ा, जानिए-कैसे प्लानिंग कर चोरी करते थे वाहन

सहरसा जिले की पुलिस को बड़ी सफलता, बाइक लिफ्टर गिरोह को पकड़ा, जानिए-कैसे प्लानिंग कर चोरी करते थे वाहन

4 second read
Comments Off on सहरसा जिले की पुलिस को बड़ी सफलता, बाइक लिफ्टर गिरोह को पकड़ा, जानिए-कैसे प्लानिंग कर चोरी करते थे वाहन
0
240

सहरसा जिले की पुलिस को बड़ी सफलता, बाइक लिफ्टर गिरोह को पकड़ा, जानिए-कैसे प्लानिंग कर चोरी करते थे वाहन

 

पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की 7 मोटरसाइकिल के साथ 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले के साथ साथ चोरी की मोटरसाइकिल खरीद बिक्री करने वाले भी शामिल हैं.

 

सहरसा जिले की पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. दरअसल, पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की 7 मोटरसाइकिल के साथ 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले के साथ साथ चोरी की मोटरसाइकिल खरीद बिक्री करने वाले भी शामिल हैं. बता दें कि इन दिनों सदर थाना क्षेत्र में बढ़ रही बाइक चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस ने एक्शन लिया और एक टीम का गठन करते हुए कांड संख्यां 599/23 के आधार पर छानबीन शुरू की.

पुलिस द्वारा पहले तो दो बाइक चोरों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया और फिर गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर विभिन्न जगहों से 6 अन्य चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करते हुए कुल 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया.  मोटरसाइकिल चोरी करने वालों के साथ-साथ चोरी की मोटरसाइकिल खरीद बिक्री करने वाले अपराधी भी गिरोह को सदस्यों में शामिल हैं.

इस बाबत मुख्यालय डीएसपी एजाज मानी हाफिज ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में लगातार हो रहे मोटरसाइकिल चोरी की घटना को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. बीते 25 अगस्त को हुए एक बाइक चोरी की घटना में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया छापेमारी के दौरान दो मोटरसाइकिल चोर नवीन कुमार और दीपक कुमार को एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर चोरी की अन्य 6 मोटरसाइकिल बरामद किया गया और इनमे शामिल अन्य 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल सभी अपराधियों को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के पूछताछ के आधार पर आगे की जांच में जुटी है. पुलिस अब ये पता लगाने में जुटे है कि इससे पहले इस गैंग द्वारा कितने लोगों की बाइक चोरी की गई थी और उन बाइकों को किसे बेचा गया था.

 

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

ड्रोन हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच से भाषण के दौरान मचा हड़कंप

पटना, बिहार:रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के द…