Home खास खबर आखिरी सेल्फी होगी सोचा न था…जुड़वा में से एक बेटी और पत्नी को खोने वाले ने सुनाई बिहार ट्रेन हादसे की कहानी

आखिरी सेल्फी होगी सोचा न था…जुड़वा में से एक बेटी और पत्नी को खोने वाले ने सुनाई बिहार ट्रेन हादसे की कहानी

6 second read
Comments Off on आखिरी सेल्फी होगी सोचा न था…जुड़वा में से एक बेटी और पत्नी को खोने वाले ने सुनाई बिहार ट्रेन हादसे की कहानी
0
150

आखिरी सेल्फी होगी सोचा न था…जुड़वा में से एक बेटी और पत्नी को खोने वाले ने सुनाई बिहार ट्रेन हादसे की कहानी

 

बिहार ट्रेन हादसे में मरने वाले 4 लोगों में एक शख्स की बेटी और पत्नी भी शामिल थी, जिसकी जुबानी हादसे की पूरी कहानी रुला देगी

 

Bihar Buxar North East Train Accident: सफर शुरू करने से पहले सेल्फी ली थी, लेकिन सोचा न था कि वह आखिरी बन गई। वह 2 टुकड़ों में बंट जाएगी। जिस बेटी को खाना खाने के लिए जगाया था, एक झटके में उसके चिथड़े मिले। पत्नी की भी लाश मिली। यह दर्द बयां किया बिहार ट्रेन हादसे का शिकार हुए उस शख्स ने, हादसे में जिसकी पत्नी और जुड़वां बेटियों में से एक की मौत हो गई। उसकी दूसरी बेटी बार-बार मां और बहन के बारे में पूछती है, लेकिन उसके पास कोई जवाब नहीं है।

बता दें कि बिहार के बक्सर में हुए ट्रेन हादसे में जिन 4 यात्रियों की मौत हुई है, उसमें दिल्ली के दीपक भंडारी की पत्नी ऊषा भंडारी और उनकी 8 साल की बेटी आकृति भंडारी शामिल है। दीपक और उनकी दूसरी बेटी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

 

दिल्ली से असम जाने को निकली थी ट्रेन

बता दें कि बिहार के बक्सर में आनंद विहार टर्मिनल से असम के कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) के 21 डिब्बे बुधवार रात रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। हादसा रात 9 बजकर 53 मिनट पर हुआ। 23 डिब्बों वाली ट्रेन बुधवार सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई थी, जिसे गुरुवार शाम 4.25 पर असम के कामाख्या पहुंचना था, लेकिन बिहार के बक्सर में वह हादसे का शिकार हो गई।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

SPECIAL REPORT | बिहार का गौरवशाली इतिहास: नवपाषाण युग से आधुनिक भारत तक की सभ्यता की कहानी

बिहार का इतिहास: नवपाषाण युग से मौर्य और गुप्त साम्राज्य तक — सभ्यता, संस्कृति और गौरव की …