Home खास खबर शराबबंदी पर बोले प्रशांत किशोर- बहुत खूब, एक साल पहले शराब माफिया दिख रहा था, अब फायदा नजर आ रहा

शराबबंदी पर बोले प्रशांत किशोर- बहुत खूब, एक साल पहले शराब माफिया दिख रहा था, अब फायदा नजर आ रहा

6 second read
Comments Off on शराबबंदी पर बोले प्रशांत किशोर- बहुत खूब, एक साल पहले शराब माफिया दिख रहा था, अब फायदा नजर आ रहा
0
135

शराबबंदी पर बोले प्रशांत किशोर- बहुत खूब, एक साल पहले शराब माफिया दिख रहा था, अब फायदा नजर आ रहा

 

बिहार शराबबंदी के मामले पर प्रशांत किशोर ने BJP,RJD पर कसा तंज बोले पहले शराब माफिया दिख रहा था। अब उसी में फायदा नजर आ रहा है।

 

बिहार के लोगों को उनके हितों के प्रति पदयात्रा के माध्यम से लगातार जागरूक कर रहे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में लागू शराबबंदी को लेकर भाजपा,जेडीयू,आरजेडी और जीतनराम मांझी की पार्टी के नेताओं की आपस में मिलीभगत की पोल खोलते हुए बड़ा बयान दिया। प्रशांत किशोर ने कहा कि शराबबंदी को लेकर जहां तक भाजपा के स्टैंड की बात है तो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जैसे लोगों के बोलने का तो कोई मतलब ही नहीं है। अभी कुछ दिनों पहले तक जब ये जेडीयू के साथ सरकार में थे। नीतीश कुमार के साथ अभी एक साल पहले तक तो ये सरकार चला रहे थे, तब तो खुद ही शराबबंदी लागू करने के पक्ष में थे। आज जब विरोध में हैं तो उनके बोलने का कोई मतलब नहीं है।

 

1 साल पहले तक दिख रहा था शराब माफिया

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि इसी तरह से तेजस्वी यादव को एक साल पहले तक शराब माफिया दिख रहा था और आज उनको शराबबंदी से फायदा दिख रहा है। जीतनराम मांझी के बेटे अभी कुछ दिनों पहले तक तो बिहार सरकार में मंत्री थे, तो उनको शराबबंदी नहीं दिख रही थी। अब जीतनराम मांझी कह रहे हैं कि उनकी सरकार जब आएगी, तब इसको बदलेंगे। जीतनराम मांझी का लड़का अभी तक तो मंत्री था, अभी फिर से कल जब मंत्री बना जाएगा तो उनको शराबबंदी से फायदा दिखने लगेगा।

शराबबंदी लागू कहां 

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश 18 साल से सत्ता में है। और हम इनसे आज भी सत्ता में पीछे है। इसके बावूजद नीतीश सरकार से अच्छा काम हमने किया है। नीतीश कुमार को उनके अहंकार ने बर्बाद कर दिया है। बिहार में शराबबंदी है मुझे तो दिख नही रही है। शराबबंदी लागू कहां है आप बताएंगे मुझे। आजकल तो शराब की दुकानों पर क्या होम डिलीवरी तक हो रही है।

 

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

गुलाबबाग मेला में डरावनी साज़िश विफल: पुलिस ने लूट और हत्या की योजना बनाते 6 अपराधियों को दबोचा

गुलाबबाग मेला ग्राउंड में होने वाली भारी भीड़ को निशाना बनाकर लूट और मर्डर की बड़ी साज़िश …