Home खास खबर दलालों की गोद में फिर बैठ गए…, Nitish Kumar का नाम लिए बिना तेजस्वी की बहन का CM पर तंज

दलालों की गोद में फिर बैठ गए…, Nitish Kumar का नाम लिए बिना तेजस्वी की बहन का CM पर तंज

11 second read
Comments Off on दलालों की गोद में फिर बैठ गए…, Nitish Kumar का नाम लिए बिना तेजस्वी की बहन का CM पर तंज
0
192

दलालों की गोद में फिर बैठ गए…, Nitish Kumar का नाम लिए बिना तेजस्वी की बहन का CM पर तंज

 फ्लोर टेस्ट के दौरान तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्या ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव को आशीर्वाद भी दिया।

 

बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में नीतीश कुमार को दशरथ भी कहा। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि आपके आसपास कई कैकयी बैठे हैं, जिसे आपको पहचानने की जरूरत है। इसी बीच तेजस्वी यादव के भाषण को लेकर उनकी बहन रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से इशारों-इशारों में नीतीश कुमार को जमकर घेरा।

रोहिणी ने एक्स पर दी प्रतिक्रिया

 

तेजस्वी की बहन रोहिणी ने करीब 12 दिन बाद इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए लिखा- “आईना दिखा दिया ‘उसने’ आज ‘आपको’… ‘आप’ अपना सा मुंह ले के रह गए… ‘आपको’ अपनी फितरत पर न कोई मलाल है… दलालों की गोद में जा कर फिर से बैठ गए।” आगे तेजस्वी (Tejaswi Yadav) के स्पीच पर उन्होंने लिखा- “बातें बिहार की बेहतरी व रोजगार की, प्रण समाजवादी परंपरा के निर्वाह की… परवाह जनता के हक व हकूक की, मुस्कुराते हुए कम बोल कर भी सदन में अपना जलवा बिखेर दिया लालू जी के तेजस्वी ‘संस्कार’ ने… तेजोमय भवः तेजस्वी”

नीतीश (Nitish Kumar) ने जीता फ्लोर टेस्ट

बता दें, नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ गठबंधन में अपना बहुमत साबित कर दिया है। नीतीश समर्थित एनडीए सरकार ने 129 विधायकों का समर्थन हासिल करते हुए बिहार फ्लोर टेस्ट जीत लिया। फ्लोर टेस्ट के दौरान विश्वास मत को लेकर विपक्ष के वॉकआउट के बीच क्रॉस वोटिंग भी हुई। राजद के तीन विधायकों ने भी नीतीश के समर्थन में मत दिया।

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

ड्रोन हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच से भाषण के दौरान मचा हड़कंप

पटना, बिहार:रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के द…