
तेजस्वी ने संभाली स्टीयरिंग.. बगल में बैठे राहुल गांधी, क्या हैं बिहार की इस तस्वीर के मायने?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत बिहार में हैं. राहुल गांधी की न्याय यात्रा शुक्रवार सुबह सासाराम से शुरू हुई. तेजस्वी यादव बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे चरण में भी शामिल हुए. सासाराम में रोड शो करने के बाद न्याय यात्रा रोहतास से कैमूर पहुंचेगी.
रोहतास से कैमूर के बीच यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह
भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भाग लेने के लिए रोहतास और कैमूर के बीच एनएच-2 पर जगह-जगह महागठबंधन के कार्यकर्ता जुटते नजर आ रहे हैं. दोनों नेताओं के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क किनारे खड़े हैं. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एनएच-2 से होते हुए दुर्गावती प्रखंड के धनेकसा तक रोड शो करेंगे. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव धनेक्शा इंटरलेवल स्कूल में जनसभा को संबोधित करेंगे.
लालू यादव के बाद तेजस्वी ने संभाली कमान
कांग्रेस नेता जयराम नरेश का बड़ा बयान, कहा- नीतीश के खून में पलटी – सीमांचललाइव (seemanchallive.com)
पटना में ‘INDIA’ गठबंधन की पहली बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बड़ा संकेत देते हुए राहुल गांधी को दूल्हा बनने की सलाह दी. लालू यादव ने यह भी कहा था कि वे सभी बाराती बनने को तैयार हैं. अब बिहार में राहुल गांधी की मदद के लिए लालू प्रसाद की जगह तेजस्वी यादव ने कमान संभाल ली है.
राजद-कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस-आरजेडी नेताओं में उत्साह और उमंग का माहौल देखा जा रहा है. राजद विधायक सुधाकर सिंह, संगीता कुमारी और कांग्रेस विधायक भरत बिंद अपने समर्थकों के साथ इस यात्रा की तैयारी में काफी दिनों से लगे हुए थे. रैली को सफल बनाने के लिए राजद-कांग्रेस नेताओं द्वारा कई दिनों से तैयारी की जा रही थी.
राहुल गांधी की न्याय यात्रा बिहार से यूपी में प्रवेश करेगी
कांग्रेस नेता जयराम नरेश का बड़ा बयान, कहा- नीतीश के खून में पलटी – सीमांचललाइव (seemanchallive.com)
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुक्रवार को बिहार से उत्तर प्रदेश के चंदौली में प्रवेश करेगी. यूपी में यात्रा का स्वागत खुद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी करेंगी. वह यूपी में भाई राहुल गांधी के साथ यात्रा का हिस्सा बनेंगी. यात्रा में उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल होंगे. इस दौरान श्रीकाशी विश्वनाथधाम में दर्शन-पूजन के बाद राहुल गांधी गोदौलिया में अपने वाहन से जनता को संबोधित करेंगे.