Home खेल जगत IPL 2024 में खेलेगा पहला आदिवासी क्रिकेटर, पिता को है इस पल का इंतजार

IPL 2024 में खेलेगा पहला आदिवासी क्रिकेटर, पिता को है इस पल का इंतजार

6 second read
Comments Off on IPL 2024 में खेलेगा पहला आदिवासी क्रिकेटर, पिता को है इस पल का इंतजार
0
185

IPL 2024 में खेलेगा पहला आदिवासी क्रिकेटर, पिता को है इस पल का इंतजार

 

आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की तरफ से रॉबिन मिंज खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। रॉबिन पहले आदिवासी क्रिकेटर होंगे जो आईपीएल में खेलेंगे। वहीं उनके पिता को अब रॉबिन को लेकर एक खास पल का इंतजार है।

 

IPL 2024 Robin Minz: आईपीएल 2024 में इस बार पहले आदिवासी क्रिकेटर रॉबिन मिंज खेलते हुए दिखाई देंगे। रॉबिन मिंज के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज रांची एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड की जॉब करते हैं। रॉबिन के पिता एयरपोर्ट से आए दिन हजारों लोगों को गुजरते हुए देखते हैं। वहीं रॉबिन मिंज के पिता का एक सपना है कि उनका बेटा टीम इंडिया के हिस्से के रूप में एयरपोर्ट के दरवाजे से गुजरे। दरअसल आईपीएल 2024 ऑक्शन में रॉबिन मिंज को गुजरात टाइटंस ने खरीदा था। अब रॉबिन आईपीएल में खेलने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर बनने वाले हैं।

रॉबिन मिंज को गुजरात टाइटंस ने 3.60 करोड़ में खरीदा

आईपीएल 2024 ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने रॉबिन मिंज को 3.60 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था। जिसके बाद रॉबिन काफी सुर्खियों में आ गए थे। अब उनके परिवार के साथ-साथ हर कोई रॉबिन को आईपीएल 2024 में खेलते हुए देखना चाहता है। रॉबिन के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज अभी भी जमीन से जुड़े हुए हैं और पूरी ईमानदारी से रांची एयरपोर्ट पर अपनी सिक्योरिटी गार्ड की जॉब करते हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार रॉबिन के पिता का मानना है कि मैं तब तक काम करने में विश्वास करता हूं जब तक मैं स्वस्थ हूं। रांची हवाई अड्डे पर फ्रांसिस जेवियर यात्रियों की आईडी चेक करते हैं और हवाईअड्डे की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।

 

अपना सपना बेटे रॉबिन में देख रहे फ्रांसिस जेवियर

रॉबिन मिंज के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि बचपन में उनको भी खेलने का काफी शौक था और उन्होंने हॉकी, फुटबॉल जैसे खेल खेले है। इस दौरान उनको एक खेल अकादमी से भी बुलावा आया था लेकिन उस समय संसाधनो की कमी के चलते वे आगे खेल नहीं पाए। अब फ्रांसिस जेवियर अपने बेटे रॉबिन मिंज के सपने को पूरा होते हुए देखना चाहते हैं और अपने बेटे के सपने में नया जुनून ढूंढ रहे हैं।

 

रॉबिन मिंज के पिता को यकीन था कि आईपीएल 2024 ऑक्शन में अगर कोई भी टीम रॉबिन को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाती तो बाद में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स रॉबिन को जरूर चुनती। एमएस धोनी रॉबिन मिंज के आइडियल हैं और रॉबिन ने बचपन से धोनी को खेलते हुए देखा है और उनसे बहुत कुछ सीखा है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खेल जगत
Comments are closed.

Check Also

दिल्ली से पटना अब सिर्फ 4 घंटे में! जानिए Delhi-Howrah Bullet Train रूट की पूरी जानकारी

🚄 अब दिल्ली से पटना सिर्फ 4 घंटे में भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना (Mumbai-Ahmedabad) …