Home खास खबर महिला ने मांगी सिगरेट, नहीं मिला तो पेट्रोल पंप पर ही फूंक दी कार; वीडियो वायरल

महिला ने मांगी सिगरेट, नहीं मिला तो पेट्रोल पंप पर ही फूंक दी कार; वीडियो वायरल

2 second read
Comments Off on महिला ने मांगी सिगरेट, नहीं मिला तो पेट्रोल पंप पर ही फूंक दी कार; वीडियो वायरल
0
130

महिला ने मांगी सिगरेट, नहीं मिला तो पेट्रोल पंप पर ही फूंक दी कार; वीडियो वायरल

पेट्रोल पंप पर एक महिला ने एक शख्स से सिगरेट मांगना, नहीं देने पर कार में ही आग लगा दी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। लोग हैरानी जता रहे है कि आखिर इतनी सी बात पर आग कौन लगा देता है भाई?

 

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं। लड़ाई-झगड़े के वीडियो की तो भरमार है। क्या आपने कभी सुना या देखा है की सिगरेट मांगने पर ना मिले तो कार को ही आग के हवाले कर दें? ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि पेट्रोल पंप पर एक शख्स अपनी कार में पेट्रोल भर रहा है। इसी दौरान एक लड़की उसके पहुंची और कुछ मांगती दिखाई दे रही है। शख्स ने जब देने से मना कर दिया तो लड़की ने कार में ही आग लगा दी। तुरंत आग फैल गई और पूरी कार आग की चपेट में आ गई।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब शख्स ने मना किया तो कुछ दूर वापस गई और अचानक वापस आई और कुछ जलाया, जिससे तुरंत आग फैल गई। कार की फ्यूल टैंक खुला हुआ था, तो तुरंत आग फैल गई। पेट्रोल की वजह से आग को फैलने में देर ना लगी।

बताया जा रहा है कि लड़की कार मालिक के पास सिगरेट मांगने पहुंची थी लेकिन उसने देने से इंकार कर दिया। लड़की इसी बात पर झल्ला उठी और लाइटर से आग लगा दी। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसपर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक ने लिखा कि इसको सीधे जेल भेजो। एक ने लिखा कि एक सिगरेट के चक्कर में इस शख्स की कार आग के हवाले हो गई। एक ने लिखा कि जो इंसान सिगरेट ही ना पीता हो, वो कैसे इनसे अपना बचाव कार पाएगा। एक ने लिखा कि लोगों को ऐसे पागलों से बचकर रहना चाहिए, वरना बिना गलती के भी आपकी जान जा सकती है।

बता दें कि यह वीडियो जेरूसलम, इज़राइल का बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। घटना कई साल पुरानी है लेकिन इसका वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

क्यों इच्छा मृत्यु मांग रहे हैं बाहुबली विधायक रीतलाल यादव? पटना कोर्ट में की यह मांग

बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- केस पर केस लादा जा रहा है…