
रामा सिंह ने RJD से दिया इस्तीफा, कहा- पार्टी अपने मूल्यों से भटक चुकी है
आरजेडी को तीसरे चरण के चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. आरजेडी के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही रामा सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि पार्टी अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुकी है.
आरजेडी को तीसरे चरण के चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. आरजेडी के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही रामा सिंह ने यह भी आरोप लगाया है कि पार्टी अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुकी है. रामा सिंह के आरजेडी से इस्तीफे के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह लोजपा (रामविलास) की पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इस्तीफा देते हुए रामा सिंह ने कहा कि नीतियों से आहत होकर बहुत कम समय में हमको वहां से इस्तीफा देना पड़ा.. हमलोगों ने राष्ट्रीय जनता दल के विपरीत 30 वर्षों तक राज किया.. एमएल भी रहे… कई बार सांसद भी रहे…लेकिन हमलोगों ने देखा एक
रामा सिंह ने आरजेडी से दिया इस्तीफा
बिहार के विकास दिख रहा था.. हमेशा हमलोग मूल्यों पर आधारित राजनीति किया.. उससे समझौता करके कभी राजनीत नहीं किया.. कम समय में ही हमको महसूस हुआ कि जहां विचारों में संकीर्णता आ जाए… वो किसी भी जन प्रतिनिधि के लिए या किसी राज्य, राष्ट्र और समाज के लिए उचित नहीं है.. वहां तमाम चीजें हमारे विचारों से विपरीत लगा और उसी से आहत होकर इस्तीफा दे दिया…..
चिराग पासवान की पार्टी कर सकते हैं ज्वॉइन
आपको बता दें कि राजनीतिक गलियारों में यह कयास लगाया जा रहा है कि रामा सिंह शिवहर या वैशाली सीट से लालू यादव से टिकट मांग रहे थे, लेकिन उनकी मांग नहीं मानी गई और इन जगहों से किसी और को टिकट दे दिया गया. जिसकी वजह से वह पार्टी से नाराज चल रहे थे. जानकारी के लिए बता दें कि रामा सिंह लोजपा की टिकट से वैशाली सीट से सांसद रह चुके हैं. 2014 लोकसभा चुनाव में रामा सिंह ने जीत दर्ज की थी और उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी रघुवंश प्रसाद सिंह को भारी मतों से हराया था. फिलहाल, रामा सिंह की पत्नी बीना सिंह आरजेडी की विधायक हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में बीना सिंह ने महानार विधानसभा सीट से चुनाव जीता था