Kapil Sharma का शो कभी बंद होने वाला नहीं था, मेकर्स ने गेस्ट की लिस्ट रिवील कर दिया जवाब
कॉमेडियन कपिल शर्मा का नया शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पिछले कई दिनों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस बीच चर्चा थी कि ये शो बंद हो जाएगा लेकिन आपको बता दें कि यह शो कभी बंद नहीं होने वाला था। इस बात का प्रूफ खुद मेकर्स ने दे दिया है।
कॉमेडियन कपिल शर्मा का नया शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो‘ क्या सच में बंद होने जा रहा है? क्या गिरती टीआरपी की वजह से शो पर ताला लग जाएगा? पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी ही चर्चाएं चल रही हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही कपिल का नया शो नेटफ्लिक्स को टाटा-बाय करने वाला है। इन सभी अफवाहों के बीच खुद कॉमेडियन और उनकी पूरी टीम ने सच्चाई बता दी है। कपिल ने बता दिया है कि क्या वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार की स्टार कास्ट शो में आखिरी मेहमान होगी या अभी और मेहमान आने बाकी हैं?
कपिल शर्मा की टीम ने शेयर की वीडियो
सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा की टीम की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में शो की पूरी स्टारकास्ट दिखाई दे रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो के खत्म होने का लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स चल रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि कपिल का नया शो बंद हो सकता है।
मेहमानों की पूरी लिस्ट से कराया इंट्रोड्यूज
इस वीडियो पर कपिल शर्मा हंसते हुए रिएक्शन देते हैं। इसके बाद अर्चना पूरन सिंह, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा समेत सभी लोग जोर से हंसते हैं। इसके बाद कपिल शर्मा कहते हैं, लोगों का काम है कहना, लेकिन हमारा काम है आप लोगों को हंसाना। इसके बाद लिखकर आता है कि हंसी का ब्लॉकबस्टर अभी खत्म नहीं होगा। इसके बाद शो में आने वाले बाकी मेहमानों की लिस्ट से इंट्रोड्यूस कराया जाता है।
यहां देखें शो में आने वाले मेहमानों के नाम
बता दें कि इन मेहमानों की लिस्ट में सानिया मिर्जा, फराह खान, राजकुमार राव, जान्हवी कपूर, बादशाह, अनिल कपूर और विदेशी सिंगर एड शीरन का नाम शामिल है। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपिल और उनकी पूरी टीम आने वाले एपिसोड में अपने नए मेहमानों का वेलकम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसके साथ ही आपको हंसी की डोज भरपूर मिलेगी।
हीरामंडी की हसीनाओं संग कपिल की मस्ती
गौरतलब है कि इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो पर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार की पूरी स्टारकास्ट आ रही है। शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख शो की पूरी स्टारकास्ट के साथ मस्ती करते हुए दिख रही हैं। ये शो हर शनिवार रात नेटफ्लिक्स पर रात 8 बजे टेलीकास्ट किया जाता है।



