
नामांकन से पहले महादेव की भक्ति में लीन हुए पवन सिंह, संतों से भी लिया आशीर्वाद
काराकाट लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन करने से पहले वह भक्ति में लीन नजर आए. उन्होंने भोलेनाथ के दर्शन किये व संतों से भी अपनी जीत के लिए आशीर्वाद लिया.
सोशल मीडिया के जरिए किया था ऐलान
इस अवसर पर विशाल नामांकन सभा का आयोजन भी “प्रेमनगर हाई स्कूल मैदान, अखोढिगोला, डेहरी” में किया जा रहा है। आप सभी सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर मेरा हौसला बढ़ाएं तथा अपना समर्थन प्रदान करें।
काराकाट सीट पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला
भोजपुरी स्टार पवन सिंह की काराकाट में जीत की राह आसान नहीं होने वाली है. उन्हें एक तरफ एनडीए के प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा तो दूसरी ओर महागठबंधन से CPIML के राजाराम सिंह कुशवाहा हैं. वहीं निर्दलीय सीट पर खुद पवन सिंह चुनाव में उतरेंगे.
दोनों प्रत्याशियों ने किया जीत का दावा
जहाँ एक तरफ पवन सिंह जोरदार चुनाव प्रचार करने में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा और महागठबंधन के राजाराम सिंह कुशवाहा अपनी-अपनी जीत का ऐलान कर चुके हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पवन सिंह जमीनी स्तर पर कहीं नहीं है. सिर्फ हवा में उनका भोजपुरी स्टारडम है. वहीं सीपीआई माले के प्रत्याशी राजाराम कुशवाहा भी कह चुके हैं कि जीत के जश्न को मनाने के लिए पवन सिंह को यहाँ गाना गाने के लिए बुलाया जाएगा. हमको तो जनता पहले ही कह चुकी है कि उन्हें गाने वाला, नाचने वाला और मज़ाक करने वाला नहीं चाहिए. जीत हमारी ही होगी.
ऐसे में ये देखना बेहद दिलचस्प पूर्ण होगा की काराकाट की जनता इस बार के लोकसभा चुनाव में किसके सिर पर जीत का ताज पहनाती है.