Home खास खबर स्वाति मालीवाल मामले पर तेजस्वी को नहीं है कोई जानकारी, दिया ये बयान

स्वाति मालीवाल मामले पर तेजस्वी को नहीं है कोई जानकारी, दिया ये बयान

2 second read
Comments Off on स्वाति मालीवाल मामले पर तेजस्वी को नहीं है कोई जानकारी, दिया ये बयान
0
136
tejashwi yadav 1667958347

स्वाति मालीवाल मामले पर तेजस्वी को नहीं है कोई जानकारी, दिया ये बयान

बिहार में लोकसभा चुनाव के सात चरणों में से 4 चरण का मतदान पूरा हो चुका है. पांचवें चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गई है.

बिहार में लोकसभा चुनाव के सात चरणों में से 4 चरण का मतदान पूरा हो चुका है. पांचवें चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गई है. इस बीच राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी के मामले पर अलग-अलग पार्टियों के नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस बात से अंजान हैं. शुक्रवार (17 मई) को जब मीडिया वालों ने स्वाति मालीवाल मामले पर बयान लेना चाहा तो उन्होंने कहा कि, ”उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.” जिसके बाद उनका बयान और भी राजनीतिक हो गया है
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने लेकर कहा है कि, ”पूरे देश में युवाओं के बीच अग्निवीर का मुद्दा बन रहा है. मेरी अधिकारियों से बात हुई है. बीजेपी के जो लोग हैं, अर्ध सैनिक बलों, पैरा मिलिट्री फोर्सेज, सीआईएसफ, आईटीबीपी, बीएसएफ इन सब जगह यह लोग लाना चाहते हैं और उसके बाद यह लोग पुलिस में भी अग्निवीर योजना लाने का काम करना चाहते हैं. पहले तो पुरानी पेंशन योजना को खत्म किया. 2000 में सबसे पहले पेंशन जो है बीजेपी की सरकार ने खत्म किया था, जिससे लोगों में बहुत आक्रोश है.”

‘ना शहीद का दर्जा… ना पेंशन’ – तेजस्वी यादव

वहीं आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि, ”खास करके वह नौजवान जो 4 साल में बाहर कर दिए जाएंगे, ना उनको शहीद का दर्जा मिलेगा ना पेंशन मिलेगी, ना कैंटीन की व्यवस्था है. यह बहुत ही देश के लिए और खासकर के नौजवानों के लिए सताने वाला काम किया जा रहा है. तंग किया जा रहा है. परेशान किया जा रहा है.”

इसके अलावा आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ”बिहार में खासतौर पर जो एनडीए की सरकार है, जो अधिकारी हैं वह लोग जाकर शिक्षकों को सता रहे और सबसे ज्यादा जो भुक्तभोगी हैं वह महादलित समाज के मुसहर, पासी इन लोगों का शोषण किया जा रहा है.” वहीं सम्राट चौधरी के दिए गए बयान पर कि, ”जो भ्रष्टाचारी होंगे उन्हें जेल में डालेंगे” इस पर तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए कहा कि, ”सबको उपमुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. टिकट दिया जा रहा है. सभी भ्रष्टाचारी जो बीजेपी में हैं और जो बलात्कारी हैं, उनको विदेश भाग दिया जा रहा है.”

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…