
पत्नी और बेटी संग कोलकाता दौरे पर तेजस्वी, ममता बनर्जी से करेंगे मुलाकात
तेजस्वी यादव कोलकाता दौरे पर गए हैं. इस दौरे के दौरान तेजस्वी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात करेंगे. यह दौरा 2-3 दिनों का बताया जा रहा है.
𝟏. बेगूसराय में सरकारी अपराधियों का तांडव- बलात्कार के बाद युवती की हत्या!
𝟐. मुजफ्फरपुर में सरकारी अपराधी बेलगाम- युवक को दिनदहाड़े गोली मारी!
𝟑. पूर्णिया में बमबाजी और डकैती की बड़ी वारदात- सत्ता संरक्षित बदमाशों ने बमबारी एवं ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक साथ चार घरों में डाका डाल लाखों की लूट-खसोट की.
𝟒. अरवल जिले में छुट्टी पर घर आए 𝐁𝐒𝐅 जवान की पीट-पीटकर हत्या!
𝟓. सिवान में बीच सड़क गुंडों ने छात्र की गोली मारकर हत्या की.
𝟔. नवादा में बेखौफ सरकारी अपराधियों ने गोली मार मुखिया का किया मर्डर.
𝟕. मधेपुरा में छात्रा से छेड़खानी रोकने पर बदमाशों ने राजद नेता को गोली मारी.
𝟖. बख़्तियारपुर में गोली मार युवक की हत्या.
𝟗. शाहपुर में युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की.
𝟏𝟎. पटना में कारोबारी से लूट. महिला से चैन छिनी.
यादव समाज को लेकर दिया बड़ा बयान
तेजस्वी ने अपने इस ट्वीट के जरिए प्रदेशभर में हुए 10 वारदातों को गिनाते हुए बिहार सरकार को सवालों के घेरे में लिया है. इसके साथ ही मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि जिस तरह से लगातार गोलियां चल रही हैं, प्रदेश में हत्याएं की जा रही है. इससे यह स्पष्ट है कि सरकार लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने में विफल हो रही है. बड़ा आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा कि छपरा में यादव समाज के लोगों को गोलियां मारी जा रही है और सरकार में बैठे लोगों को इससे कोई मतलब नहीं है.