Home खेल जगत फील्डर ने भागकर बचाया चौका, बल्लेबाजों ने दौड़कर ले लिए 5 रन… देखिए मजेदार वीडियो

फील्डर ने भागकर बचाया चौका, बल्लेबाजों ने दौड़कर ले लिए 5 रन… देखिए मजेदार वीडियो

6 second read
Comments Off on फील्डर ने भागकर बचाया चौका, बल्लेबाजों ने दौड़कर ले लिए 5 रन… देखिए मजेदार वीडियो
0
148

फील्डर ने भागकर बचाया चौका, बल्लेबाजों ने दौड़कर ले लिए 5 रन… देखिए मजेदार वीडियो

Cricket Funny Moments: किक्रेट के मैदान पर कई बार ऐसी घटना होती है, जो लोगों को खूब गुदगुदाती है। आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए टेस्ट मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

Cricket Funny Moments: आप क्रिकेट खेल रहे हों और खूब मेहनत से दौड़कर बाउंड्री बचाएं लेकिन बल्लेबाज दौड़कर बाउंड्री से ज्यादा रन बटोर ले तो आपको कैसा लगेगा। लोग कहेंगे इससे तो बेहतर है कि वह गेंद बाउंड्री पर ही चली जाती। कम ही लोग होंगे जो आपकी मेहनत की तारीफ करेंगे। आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसी ही घटना घटी है। जहां, फील्डर ने अपनी मेहनत से दौड़कर चौका तो बचा लिया लेकिन विपक्षी टीम के बल्लेबाज ने दौड़कर 5 रन बना लिए। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

किसने बचाया चौका

आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच 25 से 28 जुलाई तक टेस्ट मैच खेला गया। इस मैच में आयरलैंड की टीम अपनी दूसरी पारी खेल रही थी। जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज रिचर्ड गरावा ने गेंद फेंकी, जिस पर आयरलैंड के बल्लेबाज एंडी मैकबर्नी ने कवर की ओर शॉट खेला। गेंद बाउंड्री की ओर तेजी से जा रही थी, लेकिन कवर में फील्डिंग कर रहे जिम्बाब्वे के खिलाड़ी टेंडाई चितारा ने अपनी मेहनत से बाउंड्री लाइन के पास चौका बचा लिया।

टेंडाई चितारा ने इतनी फुर्ती के साथ दौड़ लगाई कि उन्होंने चौका तो बचा लिया लेकिन वह विज्ञापन बोर्ड को क्रास करके बाउंड्री के बाहर चले गए। जब तक वह बाउंड्री के अंदर आए और गेंद वापस थ्रो की तब तक आयरलैंड के बल्लेबाज एंडी मैकबर्नी और लोर्कन टकर ने 5 रन दौड़कर पूरे कर लिए थे। मैच के इस मजेदार पल के वीडियो को आयरलैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है, जिसपर क्रिकेट फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 

आयरलैंड ने जीता मैच

आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए इस टेस्ट मैच में आयरलैंड की टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की। जिम्बाब्वे ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आयरलैंड ने 250 रन बनाकर 40 रन से लीड हासिल की। इसके बाद जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में 197 रन का स्कोर बनाकर आयरलैंड को जीत के लिए 158 रन का लक्ष्य दिया। आयरलैंड ने दूसरी पारी में 21 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद वापसी की और टीम ने 6 विकेट गंवाकर जीत हासिल की।

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खेल जगत
Comments are closed.

Check Also

ड्रोन हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच से भाषण के दौरान मचा हड़कंप

पटना, बिहार:रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के द…