Home खेल जगत मुक्केबाज इमान खलीफ क्यों बने बायोलॉजिकल महिला? काफी मुश्किलों से भरा रहा बचपन

मुक्केबाज इमान खलीफ क्यों बने बायोलॉजिकल महिला? काफी मुश्किलों से भरा रहा बचपन

4 second read
Comments Off on मुक्केबाज इमान खलीफ क्यों बने बायोलॉजिकल महिला? काफी मुश्किलों से भरा रहा बचपन
0
61

मुक्केबाज इमान खलीफ क्यों बने बायोलॉजिकल महिला? काफी मुश्किलों से भरा रहा बचपन

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान इटली की एंजेला कैरिनी और इमान खलीफ के बीच मुक्केबाजी स्पर्धा में हुआ ये मुकाबला अब विवाद का कारण बनता जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर क्यों इमान ने बायोलॉजिकल महिला बनने का फैसला किया था।

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन महिला मुक्केबाजी स्पर्धा में एक विवादों से भरा मुकाबला देखने को मिला। ये मुकाबला इटली की एंजेला कैरिनी और इमान खलीफ के बीच हुआ। जिसमें इमान खलीफ एक बायोलॉजिकल महिला मुक्केबाज हैं। उनमें पुरुषों जैसी ही ताकत है उनके प्रहार खाकर इटली की मुक्केबाज की नाक तक टूट गई थी। जिसके बाद इटली की एंजेला ने मैच को बीच में ही छोड़ दिया था और आगे खेलने से मना कर दिया था। अब इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है।

इमान क्यों बने बायोलॉजिकल महिला?

बायोलॉजिकल महिला मुक्केबाज इमान खलीफ का कहना है कि अपने अल्जीरियाई गांव की सड़कों पर उन्होंने रोटी बेची। मुक्केबाजी को उनका परिवार और समुदाय के लोग केवल पुरुषों का खेल मानते थे, जिसको गलत साबित करने के लिए उन्होंने बायोलॉजिकल महिला बनने का फैसला किया था। उनका कहना है कि मैं पूरी दुनिया को दिखाना चाहती थी कि इमान खलीफ कितनी बहादुर महिला है। पिछले साल इमान विश्व चैंपियनशिप में योग्यता निर्धारित करने के लिए टेस्टोस्टेरोन टेस्ट में पास नहीं हो पाए थे, जिसके बाद वे विश्व चैंपियनशिप में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे।

 

गोल्ड मेडल पर इमान की नजर

इटली की महिला मुक्केबाज एंजेला कैरिनी के खिलाफ इमान खलीफ को महज 46 सेकेंड में विजेता घोषित कर दिया गया था। क्योंकि एंजेला ने 46 सेकेंड के अंदर ही रोते-रोते इस मैच को छोड़ दिया था। रोते-रोते इटली की मुक्केबाज ने कहा था कि ये अन्याय है। उन्होंने आज तक इस तरह का प्रहार नहीं झेला। अब ये मुकाबला ओलंपिक इतिहास का सबसे विवादास्पद मुकाबला बन गया है। वहीं दूसरी तरफ क्वार्टर फाइनल में इटली की एंजेला को हराने के बाद अब इमान की नजरें पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर होगी।

क्या बोली एंजेला कैरिनी?

66 किलोग्राम भारवर्ग में इंटली की एंजेला ने इमान के दो मुक्के लगने के साथ ही मैच को छोड़ने का फैसला कर लिया था। उनका कहना है कि ये उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए छोड़ा है। इतना ही बाद में इटली की खिलाड़ी ने इमान से हाथ भी नहीं मिलाया था।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खेल जगत
Comments are closed.

Check Also

ड्रोन हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच से भाषण के दौरान मचा हड़कंप

पटना, बिहार:रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के द…