Home खास खबर CM नीतीश कुमार के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी, ‘अलकायदा ग्रुप’ से आया ईमेल

CM नीतीश कुमार के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी, ‘अलकायदा ग्रुप’ से आया ईमेल

6 second read
Comments Off on CM नीतीश कुमार के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी, ‘अलकायदा ग्रुप’ से आया ईमेल
0
43

CM नीतीश कुमार के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी, ‘अलकायदा ग्रुप’ से आया ईमेल

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस प्रशासन में अफरातफरी मच गई, क्योंकि आतंकी संगठन अलकायदा ग्रुप के नाम से एक धमकी भरा मेल है। इस मेल के जरिए सीएमओ ऑफिस को उड़ाने की धमकी दी गई।

Bihar CMO Office Threat : बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। सीएम नीतीश कुमार के कार्यालय को बम से उड़ने की धमकी मिली, जिससे हड़कंप मच गया। ‘अलकायदा ग्रुप’ के नाम से सीएमओ कार्यालय के पास एक ईमेल आया है। इसे लेकर पटना के सचिवालय थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बिहार के सीएमओ ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस मामले में सचिवालय थाना के एसएचओ संजीव कुमार ने 2 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया। एफआईआर के अनुसार, पटना के सीएमओ ऑफिस को 16 जुलाई को धमकी भरा मेल आया था। इस आईडी achw700@gmail.com से मेल आया था, जिसमें अलकायदा ग्रुप लिखा हुआ था।

अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मेल भजने वाले ने सीएमओ दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसे लेकर पुलिस का कहना है कि इस तरह का मेल करना अपराध है। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी 2023 की धारा 351 (2), (3), सूचना एवं प्रौद्योगिरी अधि. 2000 की धारा 66 (f) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

मामले की जांच कर रही पुलिस

सचिवालय थाने की पुलिस ने एफआईआर के आधार पर जांच शुरू कर दी। साथ ही ईमेल भेजने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है। इस मेल में यह भी लिखा गया था कि बिहार की स्पेशल पुलिस उसका कुछ नहीं कर सकती है। इस मेल को हल्के में लेने की कोशिश न करे।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

क्यों इच्छा मृत्यु मांग रहे हैं बाहुबली विधायक रीतलाल यादव? पटना कोर्ट में की यह मांग

बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट में मांगी इच्छा मृत्यु, कहा- केस पर केस लादा जा रहा है…